Top News
Next Story
NewsPoint

नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन नंबर 01 के शहरी नेटवर्क ध्वस्थ, सुकमा से दो सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Send Push

सुकमा, 26 सितंबर . सुकमा पुलिस द्वारा नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन के दाे नक्सली सप्लायरों को विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली. पुलिस को दोनों आरोपिताें के पास से विस्फोटक तैयार करने के सामग्री बरामद की है. आज गुरुवार काे दोनों आरोपिताें को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश जेल भेज दिया गया है.

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान अन्तर्गत माओवादियों के सप्लाई नेटवर्क को ध्वस्त करने जिले के माओवादी के सप्लायरों की जानकारी एवं सूचना हूमन इंट एवं टेक्निकल इंट के माध्यम से एकत्र की जा रही एवं संदिग्धों पर सतत् सूक्ष्म निगाह रखी जा रही है. इसी तारतम्य में नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन के शहरी सप्लाई नेटवर्क की हूमन इंट एवं टेक्निकल इंट मिलने पर 25 सितंबर को थाना सुकमा से जिला बल की पार्टी देवी चौंक पटनमपारा सुकमा की ओर रवाना हुए थे. अभियान के दौरान सूचना स्थल के मकान को घेराबंदी कर दाे संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. मंतोष मण्डल पिता आनन्द मण्डल 28 वर्ष निवासी बंगालीपारा चिन्तलनार थाना चिन्तलनार हाल देवी चौक पटनमपारा सुकमा जिला सुकमा, एस. नार्गाजून पिता एस. सुन्दर राव 30 वर्ष निवासी ग्राम मेंडामेटा राजमहेन्द्री जिला तुर्प गोदावरी आन्ध्रप्रदेश व सुकमा में मिनी स्टेडियम के पीछे पटनमपारा सुकमा जिला सुकमा का होना बताया गया.

मेमोरण्डम के आधार संदिग्धों के कब्जे से पृथक-पृथक दाे किग्रा यूरिया पाउडर, 02 डिब्बा विस्फोट करने वाला पोटेशियम नाईट्रेट, 03 डिब्बा विस्फोट करने वाला एल्यूमिनियम पाउडर, पैक करने वाला रेपर झिल्ली 02 पैकेट, एक टिफिन बम, दाे तार युक्त डेटोनेटर एवं तीन नक्सल साहित्य जिसे नक्सलियों द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु दिये है एवं 02 नग रियल मी कम्पनी का मोबाईल मय सिम एवं 03 डिब्बा विस्फोट करने वाला पोटेशियम नाईट्रेट 02 डिब्बा विस्फोट करने वाला एल्यूमिनियम पाउडर, पैक करने वाला रेपर झिल्ली 03 पैकेट, एक टिफिन बम, आठ तार युक्त डेटोनेटर एवं तीन नक्सल साहित्य एक प्रिटिंग मेक टेक, एक एचपी कम्पनी का लेपटॉप, तीन नक्सल साहित्य जिसे नक्सलियों द्वारा प्रचार प्रसार हेतु दिये हैं एवं एक नग नियल नॉट कंपनी का मोबाइल मय सिम, एक विवो कंपनी का मोबाइल मय सिम बरामद किया गया. विस्फोटक सामाग्री रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों द्वारा वर्ष 2020 से पीएलजीए बटालियन नक्सलियों के लिए खाद्य सामाग्री, गन पाउडर, केमिकल, डेटोनेटर, वाकी-टाकी, विस्फोटक सामाग्री इत्यादि सप्लाई करना एवं उक्त सामाग्रियों को नक्सलियों को देने के लिए रखना बताया. उक्त कृत विधि विरुद्ध पाये जाने से थाना सुकमा में अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपिताें को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया.

—————

/ मोहन ठाकुर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now