हिसार, 8 नवंबर . पूर्वांचल समाज के नागरिकों ने सरोवर में खड़े होकर सूर्य भगवान की आराधना की व छठ मैय्या के भैरवी राग में गीत गाए. सूर्य देव के दर्शन होते ही व्रती लोगों ने अध्र्य देना प्रारंभ किया और इसी के साथ छठ महोत्सव पूर्ण हुआ.
पूर्वांचल जन कल्याण संगठन समिति के तत्वाधान में शुक्रवार सुबह हजारों लोगों का मिलगेट स्थित जिंदल सरोवर में पहुंचना शुरू किया. डॉ. राधेश्याम शुक्ल की देखरेख में उपस्थित लोगों ने आचार्य शिवपूजन मिश्र, चित्रकूट से पधारे आचार्य सुरेश कुमार मिश्र, आचार्य भगवानानंद पाण्डेय अयोध्या, पं. राघवाचार्य वृंदावन, ओमप्रकाश तिवारी प्रयागराज, राकेश मिश्र कांशी, डॉ. बलजीत शास्त्री ने वैदिक मंत्रों द्वारा विधि-विधान से दूध एवं गंगाजल से अध्र्य दिलवाया. अध्र्य के बाद व्रतियों ने सूर्य मंत्र से हवन किया गया तथा 11 हजार ज्योतों से आरती की गई. इस अवसर पर हिसार के सांसद जयप्रकाश ने अतिथि के रुप में भाग लेकर पूर्वांचल समाज के लोगों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए समिति को सांसद कोष से दो लाख 51 हजार रुपये देने की घोषणा की. उनके साथ कृष्ण सैनी, संतोष राठोड़, ईश्वर मोर आदि भी थे.
इससे पहले गुरुवार सायं अस्ताचलगामी सूर्य के अर्घ्य के समय 11 लाख ज्योतों से छठी मैय्या की आरती की गई थी. रात्रि को अनिल उपाध्याय की अध्यक्षता में छठ मैय्या का जागरण किया गया. भजनों की वर्षा की गई. आचार्य शिवपूजन मिश्र व महासचिव आचार्य मुरलीधर पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को छठ महापर्व की बधाई देते हुए छठ की प्रकृति से तुलना की व बताया कि सूर्य सबके देवता हैं और प्रत्यक्ष दर्शन देने वाले हैं. छठ व्रत करने से चमत्कारिक फल मिलते हैं. उन्होंने इस सम्बंध में प्रामाणिक उदाहरण भी बताए. समिति के प्रधान विनोद साहनी एवं सहसचिव रविन्द्र सिंह ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर समिति की कानूनी सलाहकार अर्चना पाण्डेय, विजय कौशिक, अनूप पाण्डेय, अनिल उपाध्याय, अंगद भारद्वाज, तारकेश्वर मिश्र, हरीश चंद तिवारी, दिनेश पाण्डेय, मुक्तार गिरी, मुखलाल, भिखी आदि भी उपस्थित रहे.
/ राजेश्वर
You may also like
इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने मौत को दिया चकमा, मगरमच्छों से भरी नदी में गिरने के बाद ऐसे बचाई अपनी जान
भारत को दुनिया की महान शक्तियों में शामिल करने का समय आया: पुतिन
महाराष्ट्र की जनता जाग गई है, यहां कांग्रेस की 'बांटो और राज करो' वाली नीति चलने वाली नहीं है : किरेन रिजिजू
जब मुस्लिम महिलाएं न्याय मांग रही थीं तो इंडी एलायंस कहां था : स्मृति ईरानी
दुनिया की कोई भी ताकत आर्टिकल 370 की वापसी नहीं करा सकती, बोले पीएम मोदी