-दो घंटे तक लगा रहा जाम, प्यास से परेशान लोगों को पुलिस ने पिलाया पानी
श्योपुर, 16 नवंबर . कार्तिक पूर्णिमा पर त्रिवेणी संगम रामेश्वर में आयोजित तीन दिवसीय मेला के आखिरी दिन शनिवार को हजारों की संख्या में श्रद्धाल पहुंचे. कुछ लोगों ने आज भी पूर्णिमा मानकर नदी में स्नान किया. अधिकांश लोग मेला में सैर-सपाटा करने के लिए भी पहुंचे. लोगों ने मेला में जहां जमकर खरीदारी की वहीं झूले-चकरी का भी आनंद लिया.
श्योपुर जिले के मानपुर क्षेत्र के अंतर्गत चंबल, बनास और पार्वती नदी के संगम स्थल पर पिछले दो दिनों की अपेक्षा शनिवार को अधिक भीड़ नजर आई. आवगामन से लेकर मेला स्थल, नदी के घाट पर चहुंओर जन सैलाब नजर आया. सैलानियों की सुरक्षा के लिए नदी के घाटों से लेकर मेला परिसर में पुलिस बल तैनात रहा. तीन दिवसीय रामेश्वर मेला में सुरक्षा की दृष्टि से मानपुर थाना पुलिस द्वारा अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई. शनिवार को भारी भीड़ के कारण लोग प्यास से तिलमिलाते दिखाई दिए. पुलिस ने मानवता दिखाते हुए पुलिस चौकी पर लोगों को पानी पिलाना शुरू किया. पुलिस द्वारा पानी पिलाते देख लोगों की भीड़ वहां एकत्रित हो गई. इस दौरान पुलिस चौकी कुछ देर के लिए प्याऊ में बदली हुई नजर आई. तीन दिवसीय रामेश्वर मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से एनडीआरएफ की टीम भी तैनात रही. एनडीआरएफ के जवानों ने चंबल नदी किनारे पर अपने कैम्प लगा रखे थे. ग्रामीण के लिए ये कैम्प आकर्षण का केन्द्र रहे.
एक नाव के भरोसे कतार में खड़े रहे सैकड़ों श्रद्धालु: चंबल नदी के दूसरे छोर पर स्थित प्रसिद्ध चतुभुर्तनाथ मंदिर के दर्शनों के लिए चंबल नदी किनारे पर श्रद्धालुओं की भीड़ कतार में खड़ी नजर आई. जिसकी वजह यह रही कि हर वर्ष यहां श्रद्धालुओं के लिए दर्जनों नाव चला करती थीं. जिनमें बैठकर श्रद्धालु नदी पार दर्शनों के लिए जाते थे लेकिन इस बार मेला प्रबंधन द्वारा सिर्फ एक ही नाव को अनुमति दी गई. मात्र एक नाव होने के कारण दोनों ही छोर पर श्रद्धालुओं की कतारें लगी दिखाई दीं.
/ शरद शर्मा
You may also like
सूडानी सेना ने पश्चिम में हमले को विफल किया, 80 से ज्यादा विद्रोहियों की मौत
भाजपा के लिए संविधान कोरी किताब, हमारे लिए यह देश का डीएनए : राहुल गांधी
'महावतार नरसिम्हा' का मोशन पोस्टर आउट
एक रुपये में रचाई शादी, आर्मी कैप्टन ने तोड़ डाली रूढ़ियों की दीवार!
महंगाई की चोट के खिलाफ हेमंत ने दिया मंईयां सम्मान : कल्पना सोरेन