Top News
Next Story
NewsPoint

पंजाब के तीन लोग चिट्टे के साथ गिरफ्तार, वाहन जब्त

Send Push

शिमला, 17 नवंबर . शिमला पुलिस की ड्रग पैडलरों व नशाखोरों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में पुलिस ने पंजाब के तीन लोगों को चिट्टे सहित धर दबोचा है. यह तीनों लिफ्ट की कार पार्किंग में वाहन में बैठे हुए थे और पुलिस की मौके पर पहुंची टीम को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास चिट्टा बरामद हुआ.

पुलिस के अनुसार सदर थाना पुलिस की एक टीम रविवार को गश्त पर थी. जब यह टीम कार्ट रोड़ पर लिफ्ट पार्किंग के पास पहुंची तो यहां दूसरी मंजिल में एक कार (नंबर-पी.बी.36एच.9478) टाटा टिगोर खड़ी थी, जिसमें कुछ लोग बैठे हुए थे. इनसे इतनी देर तक कार में बैठने का कारण पूछा गया, तो वह सही ढंग से कोई जवाब नहीं दे सके. इस बीच कार के डैशबोर्ड के पास एक लुढक़ा हुआ नोट और आधा जला हुआ फॉयल पेपर पुलिस टीम ने देखा और संदेह के आधार पर इन्हें हिरासत में लिया गया और कार की जांच की गई तो इसमें 10.810 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. पूछने पर इन्होंने अपना नाम हैप्पी ढांडा (33) पुत्र स्व.बलवीर राम निवासी मकान नंबर-53, गली नंबर-2 प्लाही गेट मोहल्ला फगवाड़ा कपूरथला पंजाब, निहाल कुमार (28) पुत्र विजय कुमार निवासी मकान नंबर-20 फेस-1 मानफोर्ट इंटरनेशनल स्कूल वाहमिया खुर्द जी.एस. इस्टेट मुंडिया कलां पंजाब और मुकेश टंडन (33) पुत्र स्व.रविंद्र कुमार निवासी गली नंबर-2 दाडल मोहल्ला फगवाड़ा कपूरथला पंजाब बताया.

पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके वाहन को जब्त कर लिया है और एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21,29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है, वहीं इनके फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकों को खंगालना शुरू कर दिया है.

—————

/ उज्जवल शर्मा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now