Top News
Next Story
NewsPoint

बटेंगे तो कटेंगे का पोस्टर लगाने वाले व्यापारी को धमकी

Send Push

जयपुर, 10 नवंबर .बजाज नगर थाना इलाके में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का पोस्टर लगाने वाले व्यापारियों के पास धमकी आने का मामला सामने आया है. कॉल विदेशी नंबर से आए थे. कॉल कर्ता ने कहा कि 10 दिन में गोली मार देंगे. 8 नवंबर को 4 घंटे में एक व्यापारी के पास 48 कॉल आए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है.

थानाधिकारी ममता मीणा ने बताया कि बरकत नगर के व्यापारी रजत परनामी ने बताया कि 8 नवंबर की शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक उनके नम्बर पर 48 वॉट्सऐप कॉल आए. इसमें से किसी कॉल को रिसीव नहीं किया. जिन नंबर से फोन आए, वे सभी विदेश के थे. रजत की रिपोर्ट पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस तरह से धमकी देने की पहली रिपोर्ट 2 नवंबर को दर्ज हुई थी. 9 नवंबर को दूसरी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. दोनों व्यापारियों को अनजान नंबरों से आने वाले वॉट्सऐप कॉल को अटेंड नहीं करने को कहा है.

पोस्टर लगाने पर मिली थी पहली बार धमकी

थानाधिकारी ममता मीणा ने बताया कि रजत परनामी और पंकज गुप्ता ने दीपावली के त्योहार पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक पोस्टर लगाया था. इसमें उन्होंने लिखवाया था कि ‘बटेंगे तो कटेंगे’. दीपावली की खरीदारी उनसे करें, जो आपकी खरीदारी से दीपावली मन सके.’इस पोस्टर को फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों ने वायरल कर दिया. देखते ही देखते दोनों व्यापारियों को यूके, लेबनान, कजाकिस्तान और पाकिस्तान से वॉट्सऐप कॉल आने लगे. कॉल करने वाले लोग जान से मारने की और देख लेने की धमकी देने लगे. कुछ लोगों ने वॉट्सऐप पर मैसेज भेज कर 10 दिन में गोली मारने की धमकी तक दे डाली है.

व्यापारी पंकज गुप्ता ने बताया कि धनतेरस के दिन पोस्टर लगाया था. यह पोस्टर केवल लोगों को आकर्षित करने के लिए लगाया गया था. किसी को भी आहत करने की कोई मंशा नहीं थी. फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.

थानाधिकारी ममता मीणा ने बताया कि मामला दर्ज कर साइबर सेल के सहयोग से जांच की जा रही है. फिलहाल इस मामले में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है.

—————

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now