नई दिल्ली, 12 नवंबर . विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी ने मंगलवार को प्रवासी भारतीय दिवस की वेबसाइट लांच की. प्रवासी भारतीय दिवस अगले वर्ष 8-10 जनवरी को भुवनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित किया जाएगा.
विदेश मंत्रालय की ओर से 12 नवंबर को सीबी मुथम्मा हॉल, जवाहरलाल नेहरू भवन, नई दिल्ली में प्रवासी भारतीय दिवस से जुड़ी वेबसाइट का शुभारंभ किया गया. ओडिशा में होने जा रहे सम्मेलन में 7 हजार मेहमानों और प्रतिनिधियों के मौजूद रहने की उम्मीद है.
कार्यक्रम में अपने संबोधन में विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि 8 से 10 जनवरी 2025 तक भुवनेश्वर में ओडिशा सरकार के साथ 18वें प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया जाएगा. आगामी कार्यक्रम के लिए व्यापक विषय के रूप में ‘विकसित भारत की संकल्पना और प्रवासी भारतीयों का योगदान’ को चुना गया है.
उन्होंने कहा कि आज विभिन्न वैश्विक चुनौतियों के बीच प्रवासी भारतीय हमारी ताकत बनकर उभरे हैं और हमें इनसे निपटने की शक्ति प्रदान कर रहे हैं. उन्हें विश्वास है कि 2047 तक भारत के विकसित भारत बनने की दिशा में प्रवासी भारतीयों की उल्लेखनीय भूमिका रहेगी.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
'पापा के पाप से तंग हो चुकी थी, रोकने पर करता था पिटाई, बस एक चीज बची थी उसे भी वो…
भोलेनाथ के 5 'रहस्यमयी' और चमत्कारी मंदिर, जिनकी सच्चाई जानकार वैज्ञानिकों के भी उड़ चुके हैं होश
75 साल के ससुर के साथ रिश्ता बनाने के पैसे लेती थी बहु, रंगीनमिजाजी पड़ गयी भारी. Gujarat Khabar
अजब एमपी का गजब मामला! पुलिस चौकी खुलने का स्थान शराब दुकान के लिए हुआ अलॉट, नगर निगम के खिलाफ BJP नेताओं का धरना
48 घंटे बाद पूरी तरह से बदल जाएगा इन राशियों का भाग्य