Top News
Next Story
NewsPoint

राजस्थान उप चुनाव : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शुक्रवार से धुआंधार चुनावी दौरे

Send Push

जयपुर, 07 नवंबर . मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश की जिम्मेदारी के साथ ही उप चुनाव पर लगातार निगाहें बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा धुआंधार चुनावी दौरों की शुरूआत करते हुए शुक्रवार को देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में तथा शनिवार को झुंझुनूं व खींवसर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

इसी तरह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद कर फीडबैक ले रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के उपचुनावों में सारी सीटें जीत रही हैं. इसी बौखलाहट में कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के नेता अनर्गल एवं असंसदीय भाषाओं का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस से सतर्क रहे, क्योंकि कांग्रेस हमेशा की तरह और झूठ और अफवाह के सहारे सभी हथकंडे अपनाने पर उतारू है.

शर्मा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस के भ्रामक प्रचार का हमारी सरकार के विकास कार्यों से मुंहतोड़ जवाब दें. उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीने के कार्यकाल में हमारी सरकार द्वारा किए गए विकास के कार्यों को घर-घर तक पहुंचाए. हमने सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में विकास के काम करवाये हैं. इन विकास कार्यों के पत्रको को घर-घर तक पहुंचाए.

—————

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now