लखनऊ, 9 नवंबर . गोमती पुस्तक महोत्सव के उदघाटन अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष मिलिंद सुधाकर मराठे ने कहा कि शक्ति व बुद्धि के संगम से भारत की विजय सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कवियों का प्रदेश है. सूरदास, तुलसीदास और कबीरदास उत्तर प्रदेश की धरती पर ही हुए है.
आगे कहा कि जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाये की पंक्तियों को लिखने वाले सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला की धरती लखनऊ में इसी भाव को लेकर राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने पुस्तक मेले का आयोजन किया है. मिलिंद सुधाकर मराठे ने कहा कि पूरे देश में वाचन संस्कृति को जीवंत करने का बीड़ा एनबीटी ने उठाया है. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि प्रत्येक एक माह में एक पुस्तक पढ़ें और सप्ताह में एक दिन डिजिटल उपवास रखें. आज हम डिजिटल डिवाइस में बंध गए हैं.
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष ने कहा किताबों को पढ़ने जैसा कोई आनंद नहीं है. ज्ञान का कुंभ पुस्तकों के माध्यम से यहां लगा है. यह पुस्तक मेला लखनऊ वासियों का,यहां के विद्यार्थियों का,स्कूल,कालेज व महाविद्यालय का है. इसलिए सब लोग पुस्तक मेले में अवश्य आएं.
—————
/ बृजनंदन
You may also like
Kota पांच करोड़ लोग डिजिटल तरीके से पढ़ेंगे गीता के श्लोक
Kota पूर्णिमा पर सुबह 2.30 बजे शंखनाद के साथ शुरू होगा महास्नान
Bikaner नोखा में बस की टक्कर से दो ट्रक चालकों की मौत
महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती आज, पीएम मोदी और राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने उन्हें किया याद
Bikaner ऑनलाइन जॉब के नाम पर महिला से ठगी, 3.20 लाख लूटे