Top News
Next Story
NewsPoint

डिलीवरी बॉय पर हमला करने के मामले में पानबाजार के ओसी से निलंबित

Send Push

image

image

गुवाहाटी, 16 नवंबर . गुवाहाटी के पानबाजार थाने के थाना प्रभारी भार्गव बरबोरा को मार्ग डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट करने के आरोप में राज्य के डीजीपी जीपी सिंह के आदेश के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रिजर्व क्लोज कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार पनबाजार थाना क्षेत्र के जेल रोड इलाके में नाका चेकिंग के दौरान शुक्रवार की देर शाम एक युवक द्वारा सिग्नल नहीं माने जाने पर थाना प्रभारी ने युवक के साथ मारपीट की. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद तुरंत डीजीपी द्वारा संज्ञान लिया गया.

पानबाजार के ओसी सव स्पेक्टर भार्गव बरबोरा को औपचारिक जांच पूरी होने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रिजर्व क्लोज कर दिया गया है. थाना प्रभारी द्वारा पीटे गए युवक की पहचान कॉटन कॉलेज के पूर्व छात्र ज्ञानदीप हजारिका के रूप में की गई है.

21 वर्षीय ज्ञानदीप कॉटन विश्वविद्यालय से अर्थ शास्त्र से स्नातक डिग्री इसी वर्ष पूरा किया था. आर्थिक तंगी की वजह से वह डिलीवरी बॉय के रूप में काम कर रहा था. उसने मीडिया के समक्ष पुलिस की सिग्नल नहीं मानने की बात स्वीकारी है.

डीजीपी ने गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर को पानबाजार थाने में दूसरे ओसी की बहाली करने का आदेश दिया है. इस घटना को लेकर विभिन्न दल-संगठनों द्वारा कड़ी निंदा व्यक्त करते हुए उचित जांच की मांग की गई है.

वही कटन कॉलेज के छात्रों द्वारा इस घटना को लेकर शनिवार को 12 बजे तक माफी मांगे जाने की मांग रखी गई है. ज्ञात हो कि उल्फा की स्थापना दिवस को लेकर असम पुलिस राज्य के विभिन्न हिस्सों में तलाशी अभियान तेजी कर दी है. इसी रूटिंग के तहत पान बाजार पुलिस ने भी विशेष नाका चेकिंग लगाया था.

/ असरार अंसारी

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now