Top News
Next Story
NewsPoint

एक दूजे के हुए 322 नव युगल

Send Push

एक दूजे के हुए 322 नव युगल

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत जिला स्पोर्टस स्टेडियम में हुआ गरीब एवं असहाय परिवार की कन्याओं का विवाह

डीएम राहुल पांडेय, एसपी निपुण अग्रवाल, विधायक अंजुला माहौर ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

हाथरस,17 नवंबर, हि.स.. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनार्तगत जिला स्पोर्टस स्टेडियम में गरीब एवं असहाय परिवारों की 322 पुत्रियों का सामूहिक विवाह सौहार्दपूर्ण माहौल में विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ. उपस्थित सभी अतिथियों ने नवविवाहित वर-वधू को उनके सुखद जीवन के लिए आर्शीवाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

भव्य पंडाल में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम का विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, जिलाधिकारी राहुल पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ विधिवत रूप से किया. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनार्तगत 322 पुत्रियों का सामूहिक विवाह सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ जिसमें से 300 जोड़ों का हिन्दू रीति-रिवाज तथा 22 जोड़ों का मुुस्लिम रीति-रिवाज के साथ किया गया. जनप्रतिनिधियाें एवं अधिकारियों ने नव विवाहित वर-वधुओं को उनके सुखद जीवन के लिए आर्शीवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विवाह प्रमाण पत्र वितरित किये. विधायका सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर ने आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी तथा इस पावन अवसर पर नवविवाहित वर-वधू को शुभार्शीवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के अंतर्गत जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों की पुत्रियों की शादी कराई जाती हैं. उन्होंने इस योजना के संचालन हेतु मुख्यमंत्री को धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने बेटियों की सुरक्षा और शादी की जिम्मेदारी ली है. जब बेटे की शादी होती है तो बदले में बेटी लेते हैं और परिवार में एक बेटी का आपके घर में गृह प्रवेश होता है. बेटी की कमियों को नजरअंदाज कर उसको सीखने का मौका दीजिए, उसको अपने परिवार के सदस्य की तरह अपनाकर उसकी देखभाल करें. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपने आस-पास पात्र और जरूरतमंद लाभार्थियों का आवेदन इस योजना के अंतर्गत कराने का आवाहन किया है, जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके.

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला सूचना अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी फिरोजाबाद, जिला उद्यान अधिकारी, आदि माैजूद रहे.

/ मदन मोहन राना

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now