मुर्शिदाबाद, 17 नवंबर . मुर्शिदाबाद के बेलडांगा सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री सुकांत मजुमदार ने आरोप लगाया है कि बांग्लादेश की तरह बेलडांगा में ‘हिंदुओं का खात्मा’ किया जा रहा है. वहां हिंदुओं के घरों में आग लगाई जा रही है.
सांप्रदायिक हिंसा को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने शनिवार रात सोशल मीडिया पर तीन वीडियो पोस्ट किया है. हालाँकि, हिंदुस्थान समाचार ने उन वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है. इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री ने दावा किया है कि बेलडांगा में बांग्लादेश की तरह ‘हिंदुओं का दमन’ किया जा रहा है. वहां हिंदुओं के घरों में आग लगाई जा रही है. सुकांत ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल पूछा है कि क्या पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाने की योजना है?
सुकांत ने अपने पोस्ट में लिखा है कि मुख्यमंत्री के राज में मुर्शिदाबाद का बेलडांगा देर रात तक जल रहा है. बांग्लादेश की शैली में हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं. निर्दोष हिंदुओं को चुन-चुन कर पीटा जा रहा है, उनके घरों में आगजनी और बमबारी हो रही है. यहां तक कि निर्दोष महिलाओं को भी नहीं बख्शा जा रहा और जान से मारने की धमकी दी जा रही है! क्या राज्य की विफल, बेशर्म पुलिस मंत्री ममता बनर्जी चैन की नींद सो रही हैं? या ये सब पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाने की गहरी साजिश है?’
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बीच सड़क पर आग जलती हुई दिख रही है. वहां बहुत सारे जूट बिखरे पड़े हैं. वीडियो में एक शख्स कहता सुनाई दे रहा है- ‘देखिए कैसे पुलिस प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद हिंदुओं के घरों में आग लगा दी गई है. ईंटें कैसे गिर रही हैं? देखो कितनी ईंटें गिर रही हैं.
एक अन्य वीडियो में कुछ गुस्साए लोग लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं. इस बीच एक युवक ने लाल पंजाबी कपड़े पहने एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया और घायल लाल पंजाबी पोशाक पहने व्यक्ति सड़क पर गिर गया. जबकि तीसरे वीडियो में, लाल पंजाबी पहना हुआ व्यक्ति शटर के सहारे बैठा हुआ है. उसके होंठ एक तरफ से कटे हुए हैं और आंखें आधी बंद है. एक महिला की आवाज सुनाई दे रही है जो कह रही है – देखो कितनी बेरहमी से पिटाई की है.
—————
/ गंगा
You may also like
बेटी राशा संग वैद्यनाथ धाम पहुंचीं रवीना टंडन
18 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलेगा शुभ समय , हीरे की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य
Government scheme: सुनार, नाई और टेलर सहित इन 18 पारंपरिक व्यापारों से जुड़े लोगों के लिए सरकार ने शुरू की है ये येाजना, दिया जाता है ये लाभ
Haryanvi song Video : सपना का डांस देख पानी पानी हुए लोग
प्यार का असली मतलब सिखाती है बॉलीवुड की ये फ़िल्में, आज वीकेंड पर अपने पार्टनर के साथ कर डाले बिंजवॉच