लखनऊ, 07 नवम्बर . समाजवादी पार्टी (सपा) की मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने गुरुवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी नफरत और भेदभाव की राजनीति करती है. भाजपा समाज को बांटने और भड़काने का काम करती है. केंद्र की 10 साल और प्रदेश की 8 साल की भाजपा सरकार ने हर वर्ग को धोखा दिया है. किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई. किसानों को डीएपी और अन्य खाद नहीं मिल रही है. नौजवानों को नौकरी रोजगार नहीं मिल रहा है.
करहल में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के समर्थन में आयोजित सभा के बाद मीडिया से बात करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का हक छीना है. पीडीए भाजपा के धोखे को समझ चुका है. करहल में समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी. भाजपा सरकार में अन्याय अत्याचार, महंगाई, भ्रष्टाचार चरम पर है. भाजपा की नफरत की राजनीति के खिलाफ हर वर्ग एकजुट होकर उसे हराने का काम करेगा.
बदायूं लोकसभा क्षेत्र के सांसद आदित्य यादव ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए तेज प्रताप यादव को भारी मतों से जिताने की अपील की.
—————
/ मोहित वर्मा
You may also like
4 टीमें जो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में जोफ्रा आर्चर को कर सकती है टारगेट
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महामंत्री का निर्वाचन
नफरत और भेदभाव की राजनीति करती है भाजपा : डिम्पल यादव
उत्तरकाशी विवाद : हिंदू संगठनों के तीन कार्यकर्ताओं काे मिली जमानत, अभी जेल से रिहाई का करना हाेगा इंतजार
'जी-20' संसद सम्मेलन : भारत ने की महिला-नेतृत्व वाले विकास की बात