Top News
Next Story
NewsPoint

गंगा स्नान के लिए आ रही श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों घायल

Send Push

-25 घायल, बस में करीब 50 लोग सवार थे, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम

हरिद्वार, 15 नवंबर . गंगा स्नान के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस का श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास दर्दनाक हादसा हो गया. बस ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मारते हुए पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और एक पेड़ के दो टुकड़े हो गए. बस में बैठे श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए. बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, जिनमें से 25 से 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस, फायर पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को लक्सर व सुल्तानपुर के नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया. हादसे का कारण चालक का नींद की झपकी बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के पाली जिले की रोहट तहसील से एक बस करीब 50 श्रद्धालुओं को भरकर गंगा स्नान हरिद्वार के लिए चली थी, जिसमें सांसा देवी, रमला, शायरी, शांति देवी, मुखरा, पुष्पा, संतोष, डाली देवी, नर्मदा देवी, काकिया, गाजिया देवी, विजो देवी, पिंकी, गीता राम, मांगी देवी, प्रेमजी, इंदिरा देवी, मुली देवी, संतोष आदि लोग सवार थे. रूट डायवर्ट होने से बस लक्सर मार्ग होते हुए हरिद्वार जा रही थी. जैसे ही वह लक्सर पार कर श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास पहुंची. बस चालक द्वारा ओवरटेक करते हुए आगे जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और बस ट्रैक्टर से टकराते हुए एक विशाल पेड़ से टकरा गई.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और पेड़ के दो टुकड़े हो गए, जो टूटकर बस के ऊपर ही जा गिरा. बस में बैठे करीब 50 श्रद्धालु घायल हो गए. गंभीर घायलों की संख्या 25 से 30 बताई जा रही है. बस का चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गया है. वही ट्रैक्टर का पिछला टायर क्षतिग्रस्त हो गया है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और वन विभाग टीम ने कड़ी मशक्कत कर पेड़ काटकर घायलों को बाहर निकाला और लक्सर व सुल्तानपुर के नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा है. रेस्क्यू टीम पेड़ काटकर बस को निकाला.

मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के प्रभारी कृपाराम शर्मा ने बताया कि स्थानीय पुलिस व वन विभाग की टीम और हमारी टीम द्वारा बस पर गिरे पेड़ों को काटकर श्रद्धालु लोगों काे निकला गया है. बस में लगभग 50 यात्री सवार थे, जिसमें से 25 यात्री घायल हुए हैं. घायलों को लक्सर व सुल्तानपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है. हादसा लगभग 11 बजे के करीब हुआ है.

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस चालक नींद में दिखाई दे रहा था. इसमें आगे जाकर ट्रैक्टर को टक्कर मारी और बैलेंस बिगड़ने के कारण बस पेड़ से टकराई है. गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

—————

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now