मंदसौर, 14 नवंबर . सीतामऊ कृषि उपज मंडी में प्याज के कम भाव मिलने से किसानों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा, आक्रोशित किसानों ने मंदसौर-सुवासरा रोड को जाम कर दिया. चक्काजाम की सूचना पर एसडीएम शिवानी गर्ग, तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और समझाइश दी.
किसानों का आरोप है कि जो प्याज मंदसौर कृषि मंडी में 4200 रुपए तक बिक रही है. उसी प्याज के सीतामऊ कृषि उपज मंडी में 2 हजार रुपए से भी कम दाम मिल रहे हैं. किसानों ने व्यपारियों पर मोनोपॉली का आरोप लगाया. काफी समझाइश के बाद किसान माने और जाम खुला. एसडीएम शिवानी गर्ग ने बताया कि किसानों ने प्याज के भाव को लेकर प्रदर्शन किया था. किसानों और व्यपारियों के बीच सामंजस्य बनाया गया है. सुवासरा कृषि मंडी के सचिव को बुलाकर उनकी उपस्थिति में प्याज की नीलामी का कार्य करवाया जा रहा है.
————–
/ अशोक झलोया
You may also like
शिखर धवन अब इस देश की लीग में बल्ले से बिखेरेंगे अपना जलवा
आप के महेश खींची चुने गए दिल्ली नगर निगम के नए मेयर
भारत मंडपम में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू, 120 से ज्यादा स्टॉल में दिख रही यूपी की विकास गाथा
अर्थजगतः स्विगी का शेयर लिस्टिंग के दूसरे दिन धड़ाम और शिकायत समाधान को लेकर ओला इलेक्ट्रिक की जांच के आदेश
दिल्ली का इकलौता बांध, जिसका नाम भी आपने नहीं सुना होगा