Top News
Next Story
NewsPoint

घोसी में पुलिस ने उपद्रवियों का पोस्टर जारी किया

Send Push

घोसी पत्थरबाजी कांड में उपद्रवियों पर एक्शन के मूड में प्रशासन, तीन मुकदमे दर्ज

मऊ, 17 नवंबर . जिले के घोसी कोतवाली थाना अंतर्गत मधुबन मोड़ के बड़ागांव के पास शुक्रवार देर शाम हुई हिंसा में पुलिस ने रविवार को उपद्रवियों पर तीन मुकदमे दर्ज करते हुए पथराव और उपद्रव में शामिल अभियुक्तों को चिन्हित करने के लिए पोस्टर जारी कर दिया. जबकि कस्बे में शांति व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न बिंदुओं पर से संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मौके पर भारी संख्या में फोर्स मौजूद है.

जानकारी के मुताबिक चाकूबाजी में घायल सुक्खू राजभर के मां ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर एस के पंकज और घोसी कोतवाल राजकुमार सिंह ने भी उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर एस के पंकज के तरफ से लगभग 200 अज्ञात के खिलाफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पथराव के लिए दर्ज कराया गया. वहीं पुलिस की तरफ से लगभग 38 लोग नामजद और लगभग 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस के गाड़ियों पर पथराव और राष्ट्रीय राजमार्ग पर कानून व्यवस्था को ध्वस्त करने खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. सरकारी संपत्ति को नष्ट करने, सरकारी काम में बाधा डालने, कानून को अपने हाथ में लेने जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.

बताते चले कि शुक्रवार देर शाम घोसी के मधुबन मोड पर बड़ा गांव के पास दो बाइक की आपस में टक्कर हो जाने से दो समुदायों के युवकों में विवाद हो गया जिसके बाद एक समुदाय की युवक ने दूसरे समुदाय के युवक को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैल गया. घटना से आक्रोशित एक समुदाय के लोगों ने पुलिस और अस्पताल पर पथराव कर दिया जिसमें पुलिस के आलाधिकारी घायल हो गए थे.

रविवार को क्षेत्र में कानून व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने घोसी में भ्रमण कर शांति सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए फिलहाल क्षेत्र में शांति है.

—————

/ वेद नारायण मिश्र

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now