औरैया, 04 नवम्बर . जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के गांव जुआ में भाईया दूज पर आई एक महिला साेमवार काे पति के साथ वापस अपने ससुराल जाते समय सेगुर नदी में कूद गई. पति के चिल्लाने पर पुल पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह उसको निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी अजीतमल भेजा. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना क्षेत्र के गांव जुआ निवासी लख्मी चन्द्र संखवार उर्फ कुलदीप ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री कामनी की शादी विगत 21 अप्रैल 2024 को इटावा जनपद के मुहल्ला वंशी कटरा निवासी राम चन्द्र के पुत्र अमित संखवार के साथ की थी. रविवार को भैया दूज पर अपने पिता के घर पति के साथ आई थी. सोमवार काे पति के साथ वापस बाइक से अपनी ससुराल के लिए घर से निकली. गांव के बहार से निकली सेंगुर नदी के पुल पर पहुंचते ही बाइक से कूद कर नदी में छलांग लगा दी. पति के चिल्लाने पर पुल पर मौजूद ग्रामीणों ने कूद कर उसको निकाला तथा पुलिस व एम्बुलेंस को फोन किया. सूचना पर आई एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी अजीतमल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि जब से शादी हुई थी तभी से पति पत्नी में आपस मे झगड़ा होता रहता था. मृतका के बड़े तीन भाई रोहित, मोहित, नितिन में एकलौती बहन थी.
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि जुआ गांव में भैया दूज पर एक महिला आई थी. आज वापस जाते समय नदी में कूद गई थी. जिसकी मृत्यु हो गई है. पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. अभी कोई तहरीर नहीं मिली है.
कुमार
—————
कुमार
You may also like
Haryanvi Dance : स्टेज पर रचना तिवारी ने हदें की पार, देखे Video
Kota प्रबुद्धजनों ने शहर की बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर की चर्चा, निकालेंगे समाधान
Jaipur खंडेलवाल समाजबंधु खंडेला-धाम के रथ के साथ संपूर्ण भारत का भ्रमण करेंगे
Brain Teaser Images: 'चालीस' के बीच कहां लिखा है 'चालीसा', 5 सेकंड में किसी कीमत पर नहीं ढूंढ असली तीरंदाज
Jodhpur जेबी हाइट्स का जो फ्लैट JDA के रिकॉर्ड में सीज, उसमें ठहरे थे 6 तस्कर