इन्दौर, 6 नवंबर . इंदौर शहर में यातायात सुधार और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही लगातार जारी है. इसी क्रम में बुधवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर रोशन राय सहित जिला प्रशासन और यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ बंगाली चौराहा क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था को देखा. उन्होंने फुटपाथ और पार्किंग व्यवस्था का भी अवलोकन किया.
इस अवसर पर कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि यातायात सुधार के लिए व्यापारियों और दुकानदारों को फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने और पार्किंग को सुव्यवस्थित करने के संबंध में समझाइश दी जाए. समझाइश के बाद भी सुधार नहीं दिखाई देने पर कार्यवाही की जाए. उन्होंने इस संबंध में व्यापारियों और दुकानदारों से भी चर्चा की तथा इस संबंध में समझाइश दी. कलेक्टर आशीष सिंह ने यातायात सुधार के लिए सभी जरूरी कार्य करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए.
तोमर
You may also like
दही के साथ इन चीजों का सेवन करने से बचें, सेहत पर पड़ेगा बुरा असर
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण लोगों को हो रही पाचन संबंधी समस्या
मेथी: फायदेमंद तो है लेकिन ज्यादा खानी भी ठीक नहीं, जाने इसके नुकसान
'अटूट दृढ़ता, अडिग धैर्य' : गौतम अदाणी ने अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति चुने जाने पर ट्रंप को दी बधाई
अमेरिका में ट्रंप की जीत से वाराणसी के लोगों में उत्साह का माहौल