नवादा, 20 नवंबर .नवादा जिले के कुंती नगर मोहल्ले में नवादा के सांसद रहे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तथा नवादा के सांसद रहे चंदन सिंह के अथक प्रयास से स्वीकृत किए गए 200 बेड के अस्पताल का 21 नवंबर को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे शिलान्यास करेंगे.
साथ में सांसद विवेक ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे .मिली जानकारी के अनुसार नवादा सदर अस्पताल की कम क्षमता को देखते हुए डीएम के पद पर आसीन रहे ललन जी ने 19 एकड़ जमीन अस्पताल निर्माण के लिए मुहैया कराई थी. सरकार ने स्वीकृति देते हुए शीघ्र निर्माण के भी आदेश दिए थे. वर्तमान सांसद चंदन सिंह के अथक प्रयास से नवादा में 200 बेड के अस्पताल की सुकृति को अंतिम रूप दिया गया था. जिसका उद्घाटन कल 21 नवंबर को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे करेंगे.
निवर्तमान सांसद चंदन सिंह ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि जिस अस्पताल निर्माण के लिए मैंने अथक प्रयास किया था .उसका 21 नवंबर को शिलान्यास होने जा रहा है. डीएम रहे उदिता सिंह के समय भी स्वास्थ्य विभाग पटना के कार्यपालक निदेशक रहे संजय कुमार सिंह ने सांसद रहे चंदन सिंह के पहल पर नवादा आकर शिलान्यास के लिए स्थल का निरीक्षण किया था. लेकिन राजनीतिक अस्थिरता के माहौल होने के कारण उथल-पुथल की वजह से अस्पताल का शिलान्यास नहीं हो सका था .जिसे अब जल्द ही शिलान्यास कराकर मूर्त रूप दिया जाएगा. इस अस्पताल निर्माण के लिए भूमि मुहैय्या कराने में तत्कालीन जिलाधिकारी ललन जी का विशेष योगदान माना जाएगा .जिन्होंने महीना भर परिश्रम कर भूमि मुहैया कराने के लिए एड़ी चोटी का पसीना एक किया था .
नवादा के नागरिक इस 200 बिस्तर की अस्पताल के लिए कभी भी सांसद रहे चंदन सिंह को भूल नहीं सकती जिन्होंने सदर अस्पताल की छोटी हैसियत के विरुद्ध एक बड़ा अस्पताल बनाने की परिकल्पना के तहत मेहनत कर जमीन मुहैया कराकर स्वीकृत कराई थी.
—————
/ संजय कुमार सुमन
You may also like
पूजा हेगड़े ने फैंस के साथ शेयर की 'थलपति 69' की शूटिंग की झलक
20 नवम्बर को पुष्य नक्षत्र योग बनने से इन राशियो के जीवन मे खुल सकते है तरक्की के मार्ग
Sriganganagar अनूपगढ में सीपीआई का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित
संभल की जामा मस्जिद को लेकर विवाद क्या है और कैसा है शहर का माहौल?
Love And War: रणबीर कपूर-विक्की कौशल के साथ शूटिंग करने पहुंची आलिया भट्ट, दिया फर्स्ट शॉट