श्रीनगर, 02 नवंबर . श्रीनगर जिले के खानयार इलाके में शनिवार को हुई एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर उस्मान भाई मारा गया है.
पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर विधि कुमार बिरदी ने बताया कि खानयार में दिनभर चली मुठभेड़ में लश्कर का सबसे वांछित कमांडर उस्मान भाई मारा गया है. उस्मान आतंकवाद से जुड़े कई मामलों में वांछित था, जिसमें गैर-स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों की हत्या भी शामिल है. अधिकारी ने कहा कि वह इंस्पेक्टर मंजूर की हत्या में भी शामिल था.
इससे पहले आज सुबह खानयार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे मिली विशेष सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया. तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके मुठभेड़ शुरू हो गई. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया जहां पर घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में अभियान जारी है.
——–
/ बलवान सिंह
You may also like
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में पत्रकार की हत्या, अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार- पुलिस ने क्या बताया?
03, 04, 05, 06 नवम्बर सबसे शुभ दिन हैं, इन 5 राशियों की जिंदगी बदल जाएगी
Neemuch News: इंटरनेशनल ठग गैंग नीमच पुलिस के हत्थे चढ़ा, आरोपियों ने 1 माह कर लिया 4 करोड़ का ट्रांजेक्शन, 9 गिरफ्तार
03 नवम्बर 2024, रविवार के दिन जानें सिंह राशि का हाल
Pratima Bagri: CM मोहन की 'चाय' के बाद उनकी कैबिनेट की मंत्री प्रतिमा बागरी ने बनाई लच्छेदार 'जलेबी', प्रतिभा देख कायल हुए लोग