Top News
Next Story
NewsPoint

अनियंत्रित होकर पलटी एसयूवी कार में लगी आग, पिता-पुत्र की मौत

Send Push

नागौर, 3 नवंबर . जिले के निम्बड़ी चांदावतां गांव से बुटाटी जाने वाले मार्ग पर रविवार शाम को एसयूवी कार के सामने श्वान आने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. पलटने के बाद खेत में गिरे वाहन में आग लगने से वाहन धूं-धूंकर जल गया. दुर्घटना में पिता पुत्र की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए नागौर रेफर कर किया गया है.

पुलिस के अनुसार निम्बड़ी चांदावतां निवासी घीसाराम भुंवाल का परिवार अपने एसयूवी कार में बुटाटी की तरफ जा रहा था. इस दौरान सड़क पार करता श्वान अचानक वाहन के सामने आ गया. इससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. पलटते ही वाहन में आग लग गई. हादसे में निम्बड़ी चांदावतां निवासी रामचन्द्र (42) पुत्र घीसाराम व रिछपाल (15) पुत्र रामचन्द्र की मौत हो गई. रामचन्द्र के भाई मेहराम (41) घीसाराम व रामजीवण (40) एवं बहन उल्का (28) पत्नी रामस्वरूप तथा भाई का लड़का प्रवीण (13) पुत्र मेहराम घायल हो गए. उन्हें बुटाटी के ग्रामीणों व आसपास के खेतों में कृषि कार्य कर रहे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाहर वाहन से बाहर निकालकर कुचेरा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. वहां से घायलों को नागौर जिला अस्पताल रेफर किया.

भुंवाल परिवार के लिए रविवार का दिन काल बनकर आया. ग्रामीणों ने बताया कि तीनों भाई प्रेम से रहते थे और हर जगह साथ जाते थे. गत नवरात्रा में उन्होंने नई एसयूवी कार खरीदी थी. हमेशा की तरह तीनों भाई, उनकी बहन व दो बच्चे वाहन में बुटाटी की तरफ जा रहे थे. हादसा परिवार को कभी नहीं भूलने वाला दर्द दे गया.

—————

/ रोहित

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now