हरिद्वार, 4 नवंबर . वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने रेल मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर ज्वालापुर रेलवे स्टेशन को सब स्टेशन की मान्यता देने की मांग की है. संगठन ने हरिद्वार से सवेरे के समय मुरादाबाद के लिए सवारी गाड़ी शुरू करने की मांग करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र की जनता को लाभ होगा और रेलवे को भी राजस्व की प्राप्ति होगी. ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर सुबेदारगंज देहरादून लिंक एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, श्री गंगानगर और कटरा जम्मू तवी एक्सप्रेस का स्टॉपेज किया जाए. संगठन ने वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में मिलने वाली छूट को पुनःशुरू करने की भी मांग की.
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में संगठन अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह, वीसी गोयल, सुभाषचन्द्र ग्रोवर, जेपी चाहर, हरी सिंह, विद्या सागर गुप्ता, बाबूलाल सुमन, एससीएस भास्कर, सुखवीर सिंह, महेंद्र शर्मा, शिवचरण, एसएन बत्रा, अतर सिंह, संतोख सिंह, भोपाल सिंह, संतराम, शिवकुमार शर्मा, हरीश्चन्द्र चावला, श्याम सिंह, अरुण राणा, शिव बचन राम सागर आदि वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
गंगा करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र और हमारी संस्कृति है : सी आर पाटिल
सोनीपत: तीन बहनों के इकलौते भाई की हादसे में मौत
फरीदाबाद : पेट्रोल डालकर युवक ने खुद को लगाई आग
मऊ की अलाउद्दीनपुर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन निर्माण पर रोक जारी
माकपा अप्रैल बैठक में येचुरी के उत्तराधिकारी का चयन और पुनर्गठन पर करेगी चर्चा