नई दिल्ली, 16 नवंबर . दिल्ली के सरोजिनी नगर में भारत के पहले ऑल-वुमन बस डिपो (सखी डिपो) की शनिवार काे शुरुआत की गई. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस पहल का उद्घाटन किया. यह महिला बस चालकों और कंडक्टरों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो परिवहन क्षेत्र में अपने हक और अधिकारों की ओर बढ़ने की दिशा में है.
इस डिपो के माध्यम से महिला कर्मचारियों को उनकी कार्यस्थल पर सुरक्षा और सम्मान की भावना मिलेगी. हालांकि, इस ऐतिहासिक शुरुआत के बावजूद महिला कर्मचारियों ने इसे लेकर विरोध भी किया. उनका कहना था कि डिपो में काम करने की शर्तें उचित नहीं हैं. महिला कर्मचारियों ने मंत्री कैलाश गहलोत से फिक्स सैलरी और फिक्स नाैकरी की मांग की.
महिलाओं का आरोप था कि उन्हें कई किलोमीटर दूर से सुबह 6 बजे निकलना पड़ता है और फिर मुश्किल से समय पर ड्यूटी पर पहुंच पाती हैं. इसके अलावा, उन्हें वेतन और कामकाजी परिस्थितियों में सुधार की उम्मीद थी.
विरोध के बावजूद मंत्री कैलाश गहलोत ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और उन्हें बेहतर कार्य वातावरण प्रदान किया जाएगा.
—————
/ कुमार अश्वनी
You may also like
SKY ने तिलक को बताया Team India का Allu Arjun, तो संजू भी नजर आए पूरे मजाकिया मूड में
अनुसूचित जाति के छात्रों को केंद्र प्रायोजित योजनाओं का नहीं मिल रहा लाभ – विजेंद्र गुप्ता
दिल्ली में देश का पहला महिला बस डिपो शुरू
जहाजपुर में चूड़ियां लहराकर महिलाओं का आक्रोश व प्रदर्शन, तीसरे दिन भी बंद रहा कस्बा
यूएसपीएल 3: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल संभालेंगे अटलांटा ब्लैककैप्स की कमान