Top News
Next Story
NewsPoint

अंबिकापुर में जिलास्तरीय राज्योत्सव पांच नवंबर को

Send Push

image

रायपुर, 4 नवंबर . छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर अंबिकापुर जिला मुख्यालय में पांच नवंबर को कला केंद्र मैदान में जिलास्तरीय राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रामविचार नेताम होंगे. कार्यक्रम में विधायक राजेश अग्रवाल, प्रबोध मिंज, रामकुमार टोप्पो, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, नगर पालिका निगम अम्बिकापुर के महापौर डॉ अजय तिर्की एवं जिला पंचायत सरगुजा की अध्यक्ष मधु सिंह शामिल होंगी.

कलेक्टर विलास भोसकर तथा एसपी योगेश पटेल ने सोमवार को समारोह स्थल पर कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने बैठक व्यवस्था, साज-सज्जा, साफ-सफाई, स्टॉल, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, आवागमन, पेयजल, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. इस मौके पर राज्योत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसमें विभागीय योजनाओं के की जानकारी के साथ ही विभागों द्वारा विकास पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

समारोह में विद्यालय-महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा गीत-संगीत, नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी. इस अवसर पर हमर पारा तुंहर पारा फेम छत्तीसगढ़ी लोक गायक सुनील मानिकपुरी द्वारा लोकगीतों की प्रस्तुति दी जाएगी. वहीं गायिका हिमांगी त्रिपाठी, गायक राहुल मण्डल, प्रियांशु मिश्रा, गायिका शताक्षी वर्मा भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे. इसके साथ ही नीरा यादव एवं सृष्टि भदौरिया द्वारा शास्त्रीय नृत्य, रामदल द्वारा शैला नृत्य, रिदम बैण्ड द्वारा प्रस्तुति, गौरव एण्ड टीम द्वारा आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति भी दी जायेगी.

/ चन्द्र नारायण शुक्ल

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now