रुद्रप्रयाग, 12 नवंबर . रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ विधानसभा सीट के हाे रहे उपचुनाव के लिए मतदान के दिन 20 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अधिकारियों-कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश मिलेगा.
रुद्रप्रयाग अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि 20 नवंबर (बुधवार) को 07-केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान हाेना है. इसलिए इस दिन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत समस्त संस्थानों सहित शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, अर्द्ध-निकायों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों, कारीगरों और मजदूरों के लिए सवैतनिक सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. उन्होंने सभी अधिकारियों को उनके अधीनस्थ कार्मिकों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अवकाश रखने को कहा है.
/ राजेश कुमार
You may also like
संतरा का अधिक सेवन: जाने किन लोगों के लिए हो सकता है नुकसानदायक
शाहरुख खान धमकी मामले में महाराष्ट्र पुलिस काे मिली फैजान खान की ट्रांजिट रिमांड
कांग्रेस पार्टी लड़ रही है संविधान बचाने की लड़ाई : राहुल गांधी
प्रधानमंत्री 13 को झारखंड के देवघर और गोड्डा में चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित
पत्नी मोह में फंसे मुख्यमंत्री को सिर्फ देहरा की ही फिक्र : विपिन परमार