दंतेवाड़ा, 5 नवंबर . जिले के विधायक चैतराम अटामी ने कलेक्टर दंतेवाड़ा काे पत्र जारी करते हुए जितेन्द्र गुप्ता विधायक प्रतिनिधि नगर पालिका किरंदुल को पद से मुक्त करने की सूचना जारी कर दिया है.
साेमवार की देर शाम काे जारी पत्र में कहा गया है कि जितेन्द्र गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि नगर पालिका किरंदुल का विवादित कार्यों में संलिप्त होने के कारण विधायक प्रतिनिधि को मेरे द्वारा पद से मुक्त किया जाता है. बताया जा रहा है कि किरंदुल की बेवा सीमा गोयल के आशियाने पर दबंगई से कब्ज़ा करने के मामले काे लेकर संज्ञान लेते हुए उन्हें भार मुक्त करने पत्र जारी किया है. इस मामले पर सोमवार को पीड़िता ने जिला कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की अनुमति का आवेदन दिया था.
/ राकेश पांडे
You may also like
मुनाफा घटने के बावजूद 13% उछला ग्लैंड फार्मा का शेयर, कहां से मिली संजीवनी?
रायपुर : राज्यपाल डेका को छठ महापर्व में शामिल होने आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने दिया न्यौता
दंतेवाड़ा विधायक ने नगर पालिका किरंदुल के विधायक प्रतिनिधि जितेन्द्र गुप्ता को हटाया
यह बाकी है और फांकी की सरकार है: मीरा बरठाकुर
प्रदूषण को लेकर 33 विभागों के साथ हुई समीक्षा बैठक, एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन भी शुरू