भोपाल, 7 नवम्बर . मध्य प्रदेश में रात के तापमान में लगातार गिरावट जारी है. कई शहरों का तापमान 20 डिग्री से कम है. मौसम विभाग ने 15 नवंबर से ठंड का असर तेज होने की संभावना जताई है. जिसके चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी. फिलहाल, प्रदेश में 6 शहरों का रात का तापमान 15° सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. हिल स्टेशन पचमढ़ी और अमरकंटक सबसे ठंडे हैं. पचमढ़ी में रात का तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस है.
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में फिलहाल उत्तर-पूर्वी हवाएं चल रही हैं. जब इनका रुख उत्तर-पश्चिमी हो जाएगा और पहाड़ों पर बर्फबारी होगी, तब यहां के तापमान में और गिरावट होगी. उत्तर-पश्चिमी हवाओं के असर से ग्वालियर-चंबल संभाग सबसे ज्यादा ठंडा रहेगा. 15 नवंबर से सुबह-शाम धुंध भी बढ़ेगी. हवाओं का असर इन्हीं संभागों में सबसे पहले होता है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 15 नवंबर से ठंड का असर तेज हो सकता है. तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी. एक सप्ताह तक मौसम इसी तरह बना रहेगा. दिन में पारा 30 डिग्री से ज्यादा रहेगा जबकि रात में पारा 12 से 20 डिग्री के बीच बना रहेगा.
प्रदेश में अभी नर्मदापुरम-अनूपपुर जिले सबसे ठंडे हैं. मंगलवार-बुधवार की रात में पचमढ़ी में पारा 11.2 डिग्री और अमरकंटक में 13.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मंडला, शाजापुर, सीहोर और शहडोल ऐसे जिले हैं, जहां पारा 15 डिग्री से नीचे है. जबकि भोपाल, नौगांव, छिंदवाड़ा, बैतूल, रायसेन, राजगढ़, मलाजखंड, उमरिया, जबलपुर, टीकमगढ़, सिवनी, खंडवा, उज्जैन, खरगोन, रीवा, धार, खजुराहो और ग्वालियर में पारा 18 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया. पचमढ़ी रात के साथ दिन में भी सबसे ठंडा है. बुधवार को यहां दिन का तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बैतूल, नौगांव और मलाजखंड में तापमान 30 डिग्री के नीचे जबकि बाकी शहरों में इससे अधिक रहा.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
Health Tips: आपकी आंखों के आगे भी छा जाता हैं अंधेरा तो हो सकते हैं ये बड़े कारण, जान ले अभी
ट्रंप की जीत के साथ ही ईरान में ऐसा क्यों हुआ, क्या कह रहे हैं ईरानी?
6500mAh बैटरी और 50MP सेल्फी कैमरे के साथ Vivo S20 5G होगा लॉन्च, कीमत और फीचर्स जानें
Sawai madhopur ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
आखिर कौन है ये महिला आईपीएस अधिकारी जो लॉरेंस बिश्नोई की हर हरकत पर रखती है नजर, जानें