बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कुछ परिवार ऐसे हैं जिनमें महिलाओं को एक्टिंग फील्ड में डेब्यू करने की इजाजत नहीं है. उनमें से एक के बारे में हम जानते हैं और वह है कपूर परिवार. एक समय में कपूर खानदान की महिलाओं को अभिनय के क्षेत्र में काम करने की इजाजत नहीं थी. अगर कोई एक्ट्रेस उनके घर बहू बनकर आती थी तो वह एक्टिंग फील्ड से दूर हो जाती थी. इसके बाद अगर किसी ने उनके घर से इसे तोड़ा तो वो थीं एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और करीना कपूर. इसके बाद उनके परिवार की महिलाएं अभिनय के क्षेत्र में काम करने लगीं. हालाँकि, आज भी एक परिवार ऐसा है जहाँ महिलाओं को अभिनय क्षेत्र में काम करने की इजाज़त नहीं है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कौन सा परिवार है. तो ये है देओल परिवार.
देओल परिवार की एक भी महिला को आज तक किसी ने फिल्म इंडस्ट्री में नहीं देखा. धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल अभिनय के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. अब हेमा मालिनी, ईशा और अहाना के अलावा उनके परिवार से कोई भी महिला फिल्म इंडस्ट्री में नजर नहीं आई है. अब उनके भतीजे अभय देओल ने दिए एक इंटरव्यू में देओल परिवार की बेटियों और बहुओं के फिल्म इंडस्ट्री में काम न करने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने इस समय यह भी स्वीकार किया कि पुराने जमाने के विचार थे.
अभय देओल ने कहा कि जब हम बड़े हो रहे थे तो पुराने ख्यालों वाले थे. हमारा संयुक्त परिवार था और हम सात बच्चे थे. फ़िल्में ऐसी चीज़ हैं जिनके बारे में मैं बचपन से जानता था. मेरे चाचा और मेरे पिता फिल्मों में थे. वह एक साधारण परिवार से थे. वे एक गांव में रहते हैं और उनके लिए बड़े शहर और ग्लैमर की यह दुनिया थोड़ी अलग थी.
अभय देओल ने आगे कहा, वे अपने छोटे से गांव के मूल्यों को बरकरार रखना चाहते थे. मुझे नहीं पता कि हमें किसी भी फिल्मी पार्टी में जाने से क्यों रोका जाता है. उन्होंने हमें इंडस्ट्री के अन्य लोगों के साथ घुलने-मिलने की इजाजत नहीं दी. वे हमें इन सब से दूर रखकर हमारी रक्षा करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन फिर मैं कुछ भी जानना नहीं चाहता.
आगे उन्होंने घर की महिलाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें काम करने की इजाजत है. लेकिन फिल्मों में नहीं. गाैरतलब है कि सनी देओल की पत्नी लिंडा, बॉबी की पत्नी तान्या और धर्मेंद्र की पहली पत्नी और दोनों बेटियां भी फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं.
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
Travel Triangle Lists Udaipur Among Top 20 Destinations to Visit in December
Amalprava Das Birthday सामाजिक कार्यकर्ता अमलप्रवा दास के जन्मदिन पर जानें इनका जीवन परिचय
Death anniversary of Asif Basra भारतीय अभिनेता आसिफ़ बसरा की पुण्यतिथि पर जानें इनके रोचक फैक्टस
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, मणिपुर के कई इलाकों से भारी मात्रा में किया गोला-बारूद बरामद
Aaj Ka Rashifal 12 November 2024: देव उठनी एकादशी के दिन इन राशि वालों की किस्मत का खुलेगा ताला, करियर में मिलेगी अपार सफलता