नई दिल्ली, 15 नवंबर . भारत मंडपम में चल रहे भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में शुक्रवार को झारखण्ड राज्य दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें झारखण्ड की लोक संस्कृति को प्रदर्शित किया गया. झारखण्ड राज्य दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि सचिव उद्योग विभाग झारखण्ड सरकार जितेंद्र कुमार सिंह, सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी विप्रा भाल, अपर सचिव उद्योग विभाग मन मोहन प्रसाद, निदेशक उद्योग विभाग सुशांत गौरव, प्रबंध निदेशक जियाडा प्रेरणा दीक्षित, संयुक्त निदेशक प्रणव कुमार पॉल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और भगवान बिरसा मुंडा की स्तुति से किया गया. इस अवसर पर झारखण्ड के उद्योग सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने पवेलियन में लगे स्टालों में उनके हुनर एवं कार्य प्रगति की सराहना करते हुए कहा की ट्रेड फेयर राज्य में होने वाले विकास को प्रदर्शित करने का अच्छा मंच है. उन्होंने कहा कि झारखण्ड राज्य भी इस फेयर में अपने विकास को प्रदर्शित कर रहा है. झारखण्ड प्रदेश अपनी खनिज सम्पदा और कला संस्कृति के लिए अलग पहचान रखता है. प्रदेश अपने विकास के लिए सभी वर्ग के लोगों को एक साथ मिला कर कार्य कर रहा है. हम आशा करते हैं कि आने वाले वर्षों में राज्य कई चीजों में इतिहास लिखेगा. उन्होंने कहा कि आज 15 नवंबर को झारखण्ड प्रदेश का स्थापना दिवस भी होता है, आज ही झारखण्ड पवेलियन दिवस भी मनाना हमारे लिए गर्व की बात है.
झारखण्ड राज्य दिवस में एम्फी थियेटर में खासी भीड़ देखने को मिली. इसमें झारखण्ड के प्रभात कुमार महतो और उनके समूह द्वारा मानभूम छऊ नृत्य, गुलाप कुमार महतो और समूह द्वारा पाइका नृत्य, सुखराम पाहन द्वारा मुंडारी नृत्य, सुलेखा कुमारी द्वारा नागपुरी नृत्य और गोबिंद महतो और समूह द्वारा सराय केला छाउ आदि पारम्परिक नृत्य शैलियों का प्रदर्शन किया गया.
—————
/ विजयालक्ष्मी
You may also like
(अपडेट) काशी में गंगा के समानांतर प्रवाहित ज्योर्तिगंगा के साक्षी बने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
दिल्ली में NCB ने किया 900 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त, अमित शाह बोले- कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी
क्या अस्पताल में कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद कर सकता है ChatGPT मॉडल?
IND vs SA 4th T20 Win Prediction: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें आज का मैच कौन जीतेगा
हमारी विरासत है राम मंदिर, सपा का संबंध अतीक और मुख्तार से, सीएम योगी का अखिलेश पर निशाना