-हरियाणा राज्य महिला आयोग की वाईस
चेयरपर्सन ने कॉलेज में कार्यक्रम
काे किया संबोधित
सोनीपत, 11 नवंबर . हरियाणा
राज्य महिला आयोग द्वारा हिन्दू गर्ल्स कॉलेज में महिलाओं के प्रति होने वाले साइबर
क्राइम के प्रति जागरूकता कार्यक्रम सोमवार को आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ
आयोग की वाईस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने किया. उन्होंने
कहा कि सोशल मीडिया युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है, और इसके सही इस्तेमाल
की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने छात्राओं को आगाह किया कि सोशल मीडिया
पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें, क्योंकि इससे साइबर क्राइम का खतरा रहता है.
सोनिया
अग्रवाल ने कहा कि यदि कोई ब्लैकमेल करता है, तो डरने के बजाय पुलिस, परिजन या महिला
आयोग को इसकी जानकारी दें. उन्होंने छात्राओं से अपील की कि पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित
करें और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखें. उन्होंने समाज में फैलने वाली सामाजिक कुरीतियों से
बचने का आह्वान भी उन्होंने किया. इस अवसर पर पुलिस विभाग के एसएचओ बसंत सिंह ने छात्राओं
को साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए. उन्होंने कहा कि अनजान लिंक पर क्लिक करने और
अज्ञात लोगों से पासवर्ड साझा करने से बचना चाहिए, क्योंकि ये अपराध की ओर ले जा सकते
हैं.
—————
परवाना
You may also like
kartik Purnima Vrat katha : कार्तिक पूर्णिमा व्रत कथा, इसके पाठ से भगवान शिव और भगवान विष्णु की मिलेगा कृपा
'पापा के पाप से तंग हो चुकी थी, रोकने पर करता था पिटाई, बस एक चीज बची थी उसे भी वो…
भोलेनाथ के 5 'रहस्यमयी' और चमत्कारी मंदिर, जिनकी सच्चाई जानकार वैज्ञानिकों के भी उड़ चुके हैं होश
75 साल के ससुर के साथ रिश्ता बनाने के पैसे लेती थी बहु, रंगीनमिजाजी पड़ गयी भारी. Gujarat Khabar
अजब एमपी का गजब मामला! पुलिस चौकी खुलने का स्थान शराब दुकान के लिए हुआ अलॉट, नगर निगम के खिलाफ BJP नेताओं का धरना