जयपुर, 20 नवंबर . गांधी नगर थाना इलाके में एक लिव इन पार्टनर ने ही महिला की गला दबाकर हत्या की थी. शराब पार्टी के बाद झगड़ा होने पर लिव-इन पार्टनर ने प्रेमिका का मुंह बंद कर गला दबाकर हत्या कर दी थी. आरोपित ने मृतका के मुंह से झाग निकलते देखकर जहर खाने से मौत का ड्रामा किया था. पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है.
थानाधिकारी राजकुमार मीना ने बताया कि हत्या के मामले में आरोपित मनीष निरवान (32) निवासी झालाना डूंगरी गांधी नगर को अरेस्ट किया है. वह घर के नीचे ही किराना की दुकान करता था. पिछले करीब 4 साल से बसवा दौसा निवासी कविता बैरवा (30) के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहा था. कविता अपने पहले पति को छोड़ चुकी थी, उसके तीन बच्चे भी उसके साथ रहते थे.
मृत अवस्था में कमरे में मिला था महिला का शव
कविता और मनीष दोनों शराब पीने का शौक रखते थे. रविवार रात को भी घर पर बैठकर दोनों ने शराब पार्टी की. शराब पार्टी के दौरान पैसों की बात को लेकर कविता और मनीष में कहासुनी हो गई. मनीष के अपनी मां को पैसे देने और उसको रुपये नहीं देने की बात पर झगड़ा होने लगा. रात करीब 2 बजे झगड़ा बढ़कर मारपीट तक जा पहुंचा. शराब के नशे में कविता ने बेड पर सो रहे बेटे को लात मारकर नीचे गिरा दिया. गुस्से में मनीष ने कविता को थप्पड़ मार दिया. कविता ने बदला लेने के लिए मनीष के दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए. गुस्से में आग बबूला मनीष ने कविता का गला पकड़ लिया. कविता के चिल्लाकर शोर मचाने पर मनीष ने उसका मुंह बंद कर गला दबाकर मार डाला. दम घुटने से कविता की मौत हो गई. हत्या के बाद कविता के शव को गद्दे पर लेटा दिया. शराब पीए होने के कारण कविता के मुंह से झाग निकले. कविता के पिता रमेश चंद को मनीष ने कॉल किया. मनीष ने कविता की तबीयत खराब होने की कहकर जल्दी आने को कहा. पिता रमेश के आने पर कविता मृत अवस्था में घर में पड़ी थी. मनीष ने जहर खाने से कविता की मौत होने का ड्रामा किया. पुलिस ने एसएमएस हॉस्पिटल में मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. हत्या के संदेह पर पुलिस ने आरोपित प्रेमी मनीष निरवान को राउंडअप किया. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपित मनीष ने प्रेमिका कविता की हत्या करना स्वीकार किया.
—————
You may also like
भाजपा के आरोप सिर्फ ध्यान भटकाने की साजिश : टीएस सिंह देव
CSK तमिलनाडु के इन 3 क्रिकेटरों को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कर सकती है टारगेट
शारीरिक शिक्षा और खेल के 7वें पेफी अवार्ड की घोषणा
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गया में विष्णु चरण पर माथा टेका
प्रेम विवाह करने वाले युगल को हाईकोर्ट ने दी पुलिस सुरक्षा