Top News
Next Story
NewsPoint

भारत तभी उन्नत राष्ट्र बनेगा जब हम वंचित वर्गों को साथ लेकर चलेंगेः रामदत्त

Send Push

image

image

– संघ के सह सरकार्यवाह के मुख्य आतिथ्य में हुआ कस्तूरबा गांधी विश्रान्ति न्यास द्वारा निर्मित “मातृछाया” भवन का लोकार्पण

ग्वालियर, 4 नवंबर . राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाह रामदत्त ने कहा कि भारत तभी उन्नत राष्ट्र बन सकता है जब हम कड़ी से कड़ी मिलाकर समाज के वंचित वर्गों को साथ में लेकर चलेंगे. साथ ही उनकी वेदना को समझते हुए सेवा भाव से कार्य करेंगे. सेवा भारती संगठन इसी भाव के साथ समाज के कमजोर, पिछड़े और बेसहारा लोगों की सहायता कर रहा है.

संघ के सह सरकार्यवाह रामदत्त सोमवार शाम को ग्वालियर में एसएएफ मार्ग कम्पू पर कस्तूरबा गाँधी विश्रांति भवन न्यास द्वारा निर्मित एवं सेवाभारती द्वारा संचालित शिशु कल्याण केन्द्र “मातृछाया” भवन के लोकार्पण समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे. क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ग्वालियर के विभाग संघचालक प्रहलाद सबनानी ने की. इस अवसर पर कलेक्टर रुचिका चौहान व एनएचके स्प्रिंग्स संस्था गुरुग्राम के वाइस प्रेसीडेंट संजय बंसल विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे.

इस अवसर पर बताया गया कि कस्तूरबा गांधी विश्रांति भवन मातृ छाया शिशु कल्याण केन्द्र का संचालन सेवाभारती द्वारा 2015 से किया जा रहा है. न्यास द्वारा इसे अधिक सुविधाजनक बनाने मातृ छाया के नवीन भवन का निर्माण कराया गया है. यहां परित्यक्त और बेसहारा शिशुओं को मातृ छाया का सहारा मिलेगा. ऐसे नवजात व छोटे बच्चे जो अपने माता-पिता से बिछड़ चुके है या जिन्हें त्याग दिया गया है, उन बच्चों की देखभाल मातृ छाया में की जाती है. साथ ही उन्हें परिवार तक पहुंचाया जाता है.

संघ के सह सरकार्यवाह रामदत्त ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा भारती संस्था आर्थिक रूप से कमजोर लोगों, जनजातियों, अनाथ बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं. सेवा भारती विशेष रूप से समाज के वंचित वर्गों के सशक्तिकरण पर जोर देती है, ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें.

सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि आज का कार्यक्रम बहुत ही प्रेरणादायी है. सेवा भारती संस्था द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की भावना के अनुरूप लोगों की सेवा की जा रही है. आज ऐसे भवन का लोकार्पण किया गया हैं, जो बच्चों को ममतामयी छाया देने का कार्य करेगा. सेवाभावी संस्था ग्वालियर के साथ-साथ मध्य प्रदेश में 10 स्थानों पर बेसहारा लोगों की मदद के लिये मातृ छाया केन्द्र संचालित कर रही है.

अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रह्लाद सबनानी ने कहा कि समाज को साथ में लेकर सेवा का कार्य करना सेवा भारती संस्था का मुख्य उद्देश्य है. निराश्रित छोटे-छोटे बच्चों की सेवाभाव के साथ देखभाल की जाती है. खुशी की बात है कि यहाँ आश्रय पाने वाले कुछ बच्चे आज विदेश में बड़ी कंपनियों में कार्यरत हैं.

कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि सेवा भारती संस्था के साथ मिलकर हम सब और बेहतर ढंग से समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के समय भी सेवा भारती संस्था द्वारा सरकार के साथ मिलकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया. सेवा भारती संस्था द्वारा इस मातृ छाया भवन का निर्माण कर समाज के लिए बहुत ही पूजनीय व अनुकरणीय कार्य किया गया है. कलेक्टर ने सेवा भारती संस्था को शुभकामनाएं दीं और कहा कि जिस ऊर्जा के साथ इस भवन का निर्माण किया गया है उसी ऊर्जा से यह संस्था और प्रगति कर समाज की सेवा करती रहे.

संजय बंसल ने कहा कि संस्था ने छोटे-छोटे 150 बच्चों को मुख्यधारा में शामिल किया है. नए पक्के भवन का निर्माण हो जाने से यह पुनीत कार्य और अच्छे ढंग से आगे बढ़ाया जा सकेगा. इस अवसर पर संस्था के प्रबंध न्यासी एडवोकेट जगदीश शर्मा भी मंचासीन थे. आभार प्रदर्शन सेवा भारती संस्था के अध्यक्ष विजय गुप्ता ने किया. कार्यक्रम का संचालन व्याप्ति उमड़ेकर ने किया.

तोमर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now