रांची, 3 नवंबर . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को गढ़वा से झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करेंगे. मोदी की पहली चुनावी सभा गढ़वा में और दूसरी चाईबासा के टाटा कालेज मैदान में होगी.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि गढ़वा जिले की धरती पर पहली बार कोई प्रधानमंत्री आ रहा है. मोदी दिन को 11 बजे पहुंचेंगे. सभा स्थल पर मंच व लोगों के बैठने के लिए विशाल पंडाल बनाया जा रहा है. करीब डेढ़ लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था को लेकर पंडाल बन रहा है. सैकड़ों मजदूर पंडाल व मंच बनाने में लगे हुए हैं. तैयारी अंतिम चरण में है. मंच पर पलामू प्रमंडल की सभी नौ सीटों से चुनाव लड़ रहे भाजपा के प्रत्याशी मंच पर मौजूद रहेंगे. मोदी की सभा को लेकर जिले में उत्साह है. भारी भीड़ जमा होने की उम्मीद है.
मोदी की सभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी. एसपीजी की टीम यहां पहुंच गई है. जिले के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रख रही है. केंद्रीय सुरक्षा बलों व जिला बल के एक हजार से अधिक जवान तैनात रहेंगे. दर्जनों दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. पलामू से भी सुरक्षा बलों को बुलाया गया है. आईजी-डीआईजी खुद मानिटरिंग कर रहे हैं. बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था की गई है.
—————
/ शारदा वन्दना
You may also like
भैया दूज पर भाइयों का तिलक करने जिला कारागार पहुंची 946 बहनें
पुंछ जिले के लोरन में महिलाओं के लिए बेकरी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू किया
पुंछ में भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सम्मानित किया
युवाओं ने वॉलीबॉल टूर्नामेंट में दिखाया खेल कौशल
प्रधानमंत्री का सीमा पर जवानों के साथ दिवाली मनाना महत्वपूर्ण: बलबीर