पूर्वी चंपारण,13 नवंबर . बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पूर्वी चंपारण जिले के छह पैक्सो का चुनाव अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है,जिन पैक्सो का चुनाव स्थगित किया गया उसमें पताही प्रखंड का सरैया गोपाल, तेतरिया प्रखंड के सेमराहा, तुरकौलिया का जयसिंहपुर दक्षिणी, बंजरिया का अजगरी व चैलाहां तथा रामगढ़वा का मुरला पैक्स शामिल है.
डीसीओ प्रिंस अनुपम ने बताया कि जिले के जिन छह पैक्सों के चुनाव को बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया है.उसमे सरैया गोपाल, सेमराहां,मुरला व जयसिंहपुर दक्षिणी पैक्स में सदस्यों के नाम में गड़बड़ी की शिकायत जनप्रतिनिधियों ने प्राधिकार से की थी. जबकि बंजरिया के अजगरी व चैलाहा का कुछ हिस्सा नगर निगम मोतिहारी में शामिल हो जाने व बड़ी संख्या में मृत सदस्यो के नाम का नए सिरे से पुनर्गठन नही होने के कारण वहां पैक्स चुनाव स्थगित किया गया है.
उन्होंने बताया कि बंजरिया प्रखंड के अजगरी व चैलाहां का कुछ भाग नगर निगम मोतिहारी में समाहित हो गया है. जिसका पुनर्गठन नही हुआ है. जिसके कारण विभाग से इन दोनों जगहों पर चुनाव स्थगित करने की अनुशंसा की गई थी. अन्य जगहों पर विभिन्न कारणों से चुनाव स्थगित किया गया है. जिसकी विस्तृत जानकारी बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार से जल्द ही मिलने की संभावना है.
/ आनंद कुमार
You may also like
Ganga Snan 2024 Date: कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान का शुभ मुहूर्त कब से कब तक रहेगा, जानिए सही जानकारी
365 Batti Ka Diya Kab Jalaye 2024: कार्तिक पूर्णिमा पर जरूर जलाएं 365 बाती का दीपक, पूरे साल की पूजा का एक साथ मिल जाएगा फल
दैनिक राशिफल : 15 नवम्बर 2024 रविवार के दिन जाने अपनी राशि का हाल
Kartik Purnima Mahatav 2024: कार्तिक पूर्णिमा का क्या महत्व है? जानिए इस दिन क्या करते हैं
शादी से किया इनकार तो 500 Km दूर चली आई प्रेमिका ने प्रेमी के घर पर ही जमाया डेरा, मोहल्ले में मच गया हंगामा