झांसी, 18 नवंबर . मेडिकल कॉलेज में हुए
भीषण अग्निकांड की राख अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि रविवार की देर रात कोतवाली थाना
क्षेत्र स्थित आंतिया तालाब के पास देर रात विवाह घर में चल रही आतिशबाजी की
चिंगारी से एक हार्डवेयर के ऊपर बने कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. आग की लपटें इतनी
भयंकर थीं कि उसे देखकर भगदड़ मच गई. आनन फानन में सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की
गाड़ी ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया. इस आगजनी की घटना में एक एसी सहित लाखों
कीमत का कबाड़ का माल जलकर राख हो गया.
कोतवाली
थाना अंतर्गत आतिया तालाब के पास अनीता विवाह घर बना हुआ है. इसमें देर रात विवाह
समारोह कार्यक्रम के दौरान आतिशबाजी हाे रही थी. आतिशबाजी की चिंगारी सामने
स्थित बड़ाैदा बैंक के बगल में बनी हार्डवेयर की दुकान की तीसरी मंजिल पर रखे कबाड़
में जा पहुंची. चिंगारी से कबाड़ में आग में लग गई. आग की बड़ी-बड़ी लपटें देखकर
वहां भगदड़ मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके
पर पहुंची और किसी प्रकार आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि इस आगजनी की घटना
में एक एसी ओर कबाड़ का माल जलकर राख हो गया. इसकी कीमत करीब एक से डेढ़ लाख रुपये
बताई जा रही है.
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
यूक्रेन अब कर सकेगा रूस के भीतर अमेरिकी बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला, युद्ध पर क्या होगा असर?
घरेलू कलह के चलते परिवार में तीनों की मौत, उजड़ी खुशियाँ, जानें पूरा मामला
Jaipur लोकरंग महोत्सव में दिखेगी विरासत लोकगीत और नृत्य की झलक
'कई चीजें प्लान कर रही हूं…' अर्जुन से ब्रेकअप के बाद मलाइका ने शेयर किया एक रहस्यमयी पोस्ट
कांकेर मुठभेड़ में मारे गए पांच नक्सलियों के शव दो दिन बाद पहचाने गए, सभी आठ-आठ लाख के इनामी