भागलपुर, 17 नवंबर . भागलपुर को स्मार्ट सिटी घोषित किए कई वर्ष बीत गए बावजूद इसका शहर अभी तक स्मार्ट नहीं हो पाया है. भागलपुर को स्मार्ट बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई गई. लेकिन ये योजनाएं सही तरीके से धरातल पर नहीं उतर पाई.
उल्लेखनीय है कि भागलपुर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगभग एक दर्जन से अधिक जगहों पर इलेक्ट्रिक स्मार्ट टॉयलेट बनाया गया. लेकिन कुछ टॉयलेट तो अभी तक चालू नहीं हो पाया तो कुछ चंद दिनों में ही खराब हो गया है. हालांकि भागलपुर जिला ओडिएफ घोषित हो चुका है. अब स्मार्ट सिटी के अधिकारी भागलपुर किस तरह ओडिएफ प्लस हो इसकी तैयारी कर रहे हैं. लेकिन जब इलेक्ट्रिक स्मार्ट टॉयलेट ही खराब रहेगा तो स्वाभाविक है लोग खुले में शौच करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. अब देखना यह शेष इलेक्ट्रिक स्मार्ट टॉयलेट को कब चालू किया जाएगा एवं शहर कब ओडिएफ प्लस घोषित हो पाएगा.
/ बिजय शंकर
You may also like
अनिल झा का भाजपा पर अनदेखी का आरोप, कहा- आम आदमी पार्टी में न्याय की उम्मीद
17 नवम्बर की रातो रात बदल जाएगा इन राशियों का भाग्य
अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्रीन फील्ड जम्मू की टीम रही विजेता
महिला दो बच्चों के साथ ट्रेन से कटी, तीनों की मौत
छोटी और बड़ी चौपड़ को बम से उड़ाने का मामलाः शराब के नशे में किया था धमकी भरा कॉल