धनबाद, 12 नवंबर . केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने मंगलवार को झारखंड के धनबाद जिले के झरिया और बाघमारा विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप कमल फूल की सरकार बना दो, ये करोड़ो रुपये लूटने वालों को हम उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे.
अमित शाह ने कहा कि जिस एक रुपये वाली स्टाम्प ड्यूटी योजना को इन लोगों (हेमंत सरकार) ने बंद कर दिया है, उस स्टाम्प ड्यूटी को फिर से लागू करने का काम करेंगे. संपत्ति खरीदने से जुड़ी एक रुपये योजना फिर से लागू होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण कम करने जा रही है. राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में कहा कि मुस्लिम आरक्षण देंगे. मुस्लिम आरक्षण देंगे तो आदिवासी, पिछड़ा, दलित का आरक्षण घटेगा लेकिन जब तक एक भी सांसद, विधायक भाजपा का है, आरक्षण कम नहीं होने देंगे.
शाह ने कहा कि आपका एक वोट तय करेगा कि खुद को करोड़पति-अरबपति बनाने वाला जेएमएम चाहिए या गरीब माताओं को लखपति दीदी बनाने वाली नरेन्द्र मोदी की सरकार चाहिए. झारखंड के गरीब आदिवासियों, पिछड़े वर्ग और युवाओं का जो पैसा उनलोगों ने लूटा है, वो सूद समेत झारखंड की तिजोरी में जमा होगी. यह मेरा आपसे वादा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे. क्या आप लोगों को बेरोजगारी भत्ता मिला? हमारी दीदी (झरिया प्रत्याशी रागिनी सिंह) को जिताकर ला दो, आपको हर महीने दो हजार रुपये का चेक मिलेगा.
अमित शाह ने कहा कि गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपये आपके बैंक अकाउंट में हर माह जमा हो जाएगा. देश में कितना भी गैस सिलेंडर का भाव हो आपको अपने यहां 500 रुपये से ज्यादा इसके दाम नहीं देने होंगे. इसके साथ दिवाली और रक्षाबंधन पर दो गैस सिलेंडर मुफ्त में देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा कश्मीर में धारा 370 वापस लाना चाहते हैं लेकिन राहुल बाबा की चौथी पीढ़ी भी अब धारा 370 को वापस नहीं ला पाएगी. कश्मीर को हमसे कोई नहीं छीन सकता.
————————
/ राहुल कुमार झा
You may also like
सत्ता में आने के बाद 'अघाड़ी वाले' बूंद-बूंद पानी के लिए तरसाएंगे : पीएम मोदी
Bihar Crime News: मुखिया और JDU नेता को अपराधियों ने गोलियों से भूना, थर्राया नालंदा
ठंड से बचने के लिए भारत में आया चार्जिंग हीटर, पॉकेट में रखकर शरीर को कर पाएंगे गर्म
5 Essential Things to Know Before Porting Your Number from Jio to Airtel
टॉयलेट सीट पर 5 से 10 मिनट समय बिताना ही काफी, डॉक्टर ने बताया ज्यादा देर बैठेंगे तो होगा Piles