Top News
Next Story
NewsPoint

ग्रामीणों को सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी : वन मंत्री रावत

Send Push

60 लाख रुपये लागत की 3 सड़कों का भूमि-पूजन

भोपाल, 27 सितंबर . वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत ने शुक्रवार काे श्योपुर जिले के अनुसूचित जनजाति विकासखण्ड कराहल क्षेत्र में 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 3 मुरम सड़कों का भूमि-पूजन किया. मंत्री रावत ने कहा कि ग्रामीणों को सड़कों के निर्माण से सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी. सड़कों के निर्माण से क्षेत्र का विकास होगा. उन्होंने बताया है कि इन सड़कों की माँग ग्रामीणों द्वारा लम्बे समय से की जा रही थी. इन सड़कों का निर्माण तेन्दूपत्ता मद से अधोसंरचना विकास कार्य के अंतर्गत वन विभाग द्वारा किया जा रहा है.

इन सड़कों का हुआ भूमि-पूजन

ग्राम मेहरवानी से कराहल सड़क लम्बाई साढ़े 6 किलोमीटर, लागत 19.82 लाख, रानीपुरा से दांती सड़क लम्बाई 10 किलोमीटर, लागत 19.50 और दांती से पहेला सड़क लम्बाई 8 किलोमीटर, लागत 19.91 का भूमि-पूजन किया गया.

भूमि-पूजन कार्यक्रम में सीसीएफ ग्वालियर टी.एस. सुलिया, डीएफओ सी.एस. चौहान और जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे.

—————

/ नेहा पांडे

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now