लखनऊ, 06 नवम्बर . पद्म भूषण एवं प्रख्यात लोकगायिका शारदा सिन्हा के निधन पर भाजपा के प्रमुख नेताओं ने शोक व्यक्त किया. शोक व्यक्त करने वाले नेताओं में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सहित तमाम प्रमुख चेहरे शामिल हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक गायिका, पद्म भूषण शारदा सिन्हा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रख्यात लोक गायिका, पद्म भूषण डा. शारदा सिन्हा का निधन अत्यंत दुखद व संपूर्ण संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने अपने उत्कृष्ट पारंपरिक गायन के माध्यम से मैथिली, भोजपुरी सहित अनेक लोक भाषाओं और लोक संस्कृति की सेवा की तथा राष्ट्रीय पटल पर उन्हें सम्मान दिलाया. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.
प्रदेश के भोजपुरी जगत में गीत संगीत से जुड़े छोटे बड़े कलाकारों ने भी वरिष्ठ लोकगायिका शारदा सिन्हा के निधन पर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी. भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार एवं गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने कहा कि स्वर की देवी हमारे संस्कृति के पहचान, जिनके आवाज के बिना छठ पर्व शादी विवाह सब अधूरा होता है. आज छठी मईया मां शारदा सिन्हा जी को अपने पास बुला लिया है. छठी मईया इनको स्वर्ग प्रदान करें.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि लोकप्रिय भोजपुरी गायिका, बिहार कोकिला, पदम भूषण से सम्मानित आदरणीया शारदा सिन्हा जी के असामयिक निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है.
उन्होंने कहा कि छठी मैया और भक्ति के गानों के माध्यम से भोजपुरी की मिठास को देश- दुनिया में पहुंचाने के लिए, शारदा जी को हमेशा याद किया जाएगा. उनका निधन भोजपुरी जगत और देश के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करें.
भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने कहा कि संगीत जगत में गहरी छाप छोड़ने वाली महान लोकगायिका शारदा सिन्हा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है. उनके गीतों में बिहार की मिट्टी की महक और लोक-संस्कृति का सौंदर्य झलकता था, जो लोगों के दिलों में सजीव हो उठता था. उनका मधुर स्वर और अनमोल योगदान हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा. इस अपूरणीय क्षति पर मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति दें. विनम्र श्रद्धांजलि.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रख्यात लोक गायिका, पद्म भूषण डॉ. शारदा सिन्हा का निधन अत्यंत दुःखद व संपूर्ण संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों एवं प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
भोजपुरी क्षेत्र में भाजपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि हमारे समय में शारदा सिन्हा की आवाज ही गूंजा करती थी. वर्तमान समय में तमाम गीत संगीत के लोग आये लेकिन शारदा सिन्हा की आवाज आज भी उसी तरह से गूंजती है, जैसे पहले गूंजा करती थी. प्रख्यात लोकगायिका के निधन पर मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि है.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
लोगों के लिए खुशखबरी, राजस्थान में इस रूट पर दौड़ेगी रोडवेज की 2 नई बस
डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, भारत को फायदा होगा या नुकसान? जानना
कुलजीत चहल बने एनडीएमसी के नए उपाध्यक्ष, बैठकों में कई बार केजरीवाल से पूछ चुके हैं तीखे सवाल
रॉयल एनफील्ड की पावरफुल Classic 650 से उठा पर्दा: दमदार पावर, रेट्रो लुक और नए फीचर्स के साथ बुकिंग शुरू!
त्योहारी सीजन के दौरान ऑनलाइन बिक्री में 49 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल, छोटे शहरों से हुई ज्यादा खरीदारी