Top News
Next Story
NewsPoint

अवैध सम्बन्धों के कारण रानू की हुई थी हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार

Send Push

फिरोजाबाद, 6 नवम्बर . थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने बुधवार को सतेन्द्र उर्फ रानू हत्याकांड के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिससे हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद हुई है. रानू की हत्या अवैध सम्बन्धों को लेकर हुई थी.

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 3 नवम्बर को थाना रामगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हिम्मतपुर में एक अज्ञात शव पड़ा मिला था. सूचना पर उच्चाधिकारीगण मय फील्ड यूनिट के मौके पर पहुँचे . शव की शिनाख्त परिजनों द्वारा सतेन्द्र उर्फ रानू (30) पुत्र स्व. दलवीर सिंह निवासी गली न0 02 ओझानगर थाना उत्तर के रूप में की थी. मृतक की बहन की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 3 पुलिस टीमों का गठन किया गया.

उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ संजीव कुमार दुबे ने पुलिस टीम के साथ चनौरा गाँव से रैपुरा की तरफ जाने वाले रास्ते पर नगर निगम के खत्ता के पास से नामजद अभियुक्त लोकेश पुत्र रमाशंकर राजोरिया उर्फ भूरा निवासी मकान न0 153 ओझानगर थाना उत्तर को गिरफ्तार किया है.

एएसपी ने बताया कि अभियुक्त लोकेश द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि 30 अक्तूबर को मैने सतेन्द्र उर्फ रानू को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. जिसके बाद मैंने सतेन्द्र को शराब पिलाने के बहाने से रैपुरा से हिम्मतपुर जाने वाले कच्चे रास्ते पर ले गया और मैनें योजनाबद्ध तरीके से सतेन्द्र उर्फ रानू की अपने पिता की लाइसेन्सी रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी.

/ कौशल राठौड़

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now