Top News
Next Story
NewsPoint

जीरो टॉलरेंस नीति से अपराधियों और उनके आकाओं को ही परेशानी : योगी आदित्यनाथ

Send Push

image

image

image

image

image

image

-गीडा सेक्टर 27 में पेप्सिको की फ्रेंचाइजी वरुण

बेवरेजेज की यूनिट का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

गोरखपुर, 29 सितंबर . मुख्यमंत्री

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुरक्षा के बेहतरीन माहौल में ही निवेश आता है. जब

व्यक्ति ही सुरक्षित नहीं रहेगा तो उसकी पूंजी कैसे सुरक्षित रह पाएगी. पर, सुरक्षा के इस शानदार माहौल सेअपराध और अपराधियों के प्रति जीरो

टॉलरेंस नीति से उन लोगों और उनके आकाओंको परेशानी होती है.उनके लिए अपराध ही पेशा था. वे अपराध करने को ही

बड़प्पन मानते थे. सरकार कानून व्यवस्था को लेकर जीरो टॉलरेंस के लिए प्रतिबद्ध है

क्योंकि इससे ही वर्तमान सुरक्षित रहेगा और बेहतर भविष्य के लिए वर्तमान का

सुरक्षित रहना आवश्यक है.

मुख्यमंत्री योगी रविवार को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के समीप बस रहे औद्योगिक गलियारे में गीडा के सेक्टर 27

में बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको की

फ्रेंचाइजी मेसर्स वरुण बेवरेजेज के 1170 करोड़ रुपये के निवेश से लगी यूनिट (शीतल पेय बॉटलिंग एवं डेयरी

उत्पाद संयंत्र) का औपचारिक उद्घाटन करने के बाद यहां आयोजित समारोह को संबोधित कर

रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं का आह्वान

किया है कि वे नौकरी की बजाय उद्यमिता पर अधिक ध्यान दें. रोजगार के लिए और अधिक

अवसर पाने के लिए उद्यमिता सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है. आधुनिक विकास की नई

ऊंचाइयों को छूने वाले जिन देशों ने उद्यमिता, शोध और नवाचार पर ध्यान दिया है,

वही देश आर्थिक परिदृश्य में केंद्र

बिंदु में हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के रोजगार के लिए, जन आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए जो अवसर

चाहिए उनमें निवेश सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. सुखद स्थिति है कि बीते सात साल में

उत्तर प्रदेश निवेश का बेहतरीन गंतव्य बन चुका है.

मुख्यमंत्री योगी ने

कहा निवेश के रूप में उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास की आस भी बढ़ रही है और

रोजगार भी आ रहा है. उन्होंने वरुण बेवरेजेज की गीडा यूनिट का उदाहरण देते हुए कहा

कि यहां 1500 से

अधिक लोगों को रोजगार मिला है. इनमें से 90 प्रतिशत लोग यूपीके

हैं. यूपी में भी 70

प्रतिशत से अधिक लोग गोरखपुर और आसपास

के हैं.

योगी ने कहा कि गीडा के शिलान्यास के बाद 1998

तक उद्योग लगने का नाम तक नहीं था. बीते

तीन-चार सालों में ही गीडा में 12 हजार

करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है.मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश को धरातल

पर उतारने के लिए लैंड बैंक, इंफ्रास्ट्रक्चर

डेवलपमेंट और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का बेहतरीन होना जरूरी है. सरकार ने इन सब पर

पूरा ध्यान दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा

कि धुरियापार में सीबीजी प्लांट की स्थापना हो चुकी है. यहां पराली से एथेनाल

बनाने के साथ ग्रीनएनर्जी की तरफ कदम बढ़ा दिया गया है. अब धुरियापार को बड़ा

औद्योगिक क्षेत्र बनाने की कार्यवाही भी आगे बढ़ाई जा रही है.

वरुण बेवरेजेज में बेहतरीन डेयरी प्रोडक्ट बन रहे हैं. अभी स्थानीय स्तर पर

पर्याप्त दूध न मिल पाने से प्लांट के लिए दूध बाहर से मंगाना पड़ रहा है. उन्होंने

कहा कि इस दिक्कत को देखते हुए सरकार ने बुंदेलखंड की बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर की

तर्ज पर महिलाओं का समूह बनाने के लिए 20 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. इसे तत्काल आगे बढ़ाने की

आवश्यकता है ताकि वरुण बेवरेजेज को दूध गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के जिलों से ही

मिलने लगे. इससे किसानों की आय कई गुना बढ़ेगी और पशुधन भी बचेगा. उन्होंने वरुण

बेवरेजेज प्रबंधन से कहा कि वे प्रगतिशील किसानों को प्लांट का विजिट कराएं. इस अवसर पर प्रदेश के

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, मेसर्स

वरुण बेवरेजेज के चेयरमैन रविकांत जयपुरिया, वरुण बेवरेजेज के

अधिशासी निदेशक कमलेश जैनने भी कार्यक्रम को संबोधित

किया.

इस अवसर पर सांसद

रविकिशन शुक्ल, नेपाल

के कृष्णानगर के सांसद अभिषेक प्रताप शाह, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक प्रदीप शुक्ल, फतेह बहादुर सिंह, विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, श्रीराम चौहान, सरवन निषाद, एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष

डॉ. धर्मेंद्र सिंह, एमएलसी

बागीश पाठक, प्रदेश

सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, मेदांता ग्रुप के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन, गीडा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुज

मलिक, भाजपा जिलाध्यक्ष

युधिष्ठिर सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री नेबॉटलिंग प्लांट काकिया निरीक्षण

वरुण बेवरेजेज की

गीडा यूनिट का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने

बॉटलिंग प्लांट का सघन निरीक्षण भी किया. उन्होंने कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक के

मैन्युफैक्चरिंग से लेकर पैकेजिंग तक के प्रोसेस तथा पेप्सिको ब्रांड के विभिन्न

उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस अवसर पर वरुण बेवरेजेज के अधिकारियों नेमुख्यमंत्री

योगी को यहां लगी अत्याधुनिक हाईटेक मशीनों और बॉटलिंग प्रक्रिया की जानकारी दी.

—————

/ प्रिंस पाण्डेय

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now