Top News
Next Story
NewsPoint

पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता गोपाल व्यास का निधन

Send Push

रायपुर, 07 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी के नेता, पूर्व सांसद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता गोपाल व्यास का आज सुबह रायपुर में निधन हो गया. उन्होंने 92 साल की आयु में अपनी अंतिम सांस ली. वो तीन अप्रैल, 2006 से दो अप्रैल, 2012 तक राज्यसभा के सदस्य रहे. उन्होंने भाजपा के लिए जमीनी स्तर पर महत्वपूर्ण कार्य किए.उन्होंने राज्यसभा में राष्ट्रीय हितों से जुड़े अनेक मुद्दों को उठाया .

आपातकाल के दौरान गोपाल व्यास ने संघर्ष किया और 1975 से 1977 तक रायपुर जेल में बंद रहे. 2019 से वह सक्रिय राजनीति से दूर थे, लेकिन संगठन को मजबूत बनाने में उनका योगदान निरंतर था. करीब एक महीने पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें सदस्यता दिलाई थी. इस दौरान, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद थे.

गोपाल व्यास का जन्म 15 फरवरी, 1932 को हुआ था. उनका शिक्षा जीवन जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से जुड़ा था और वे राजधानी रायपुर की विधायक कालोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे. उनका निधन भाजपा और संघ परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है.

मुख्यमंत्री ने उनके निधन पर शोक जताया है. उन्होंने शोक संदेश में कहा है कि हम सबके वरिष्ठ और पूर्व राज्यसभा सदस्य श्री गोपाल व्यास जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक और भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य रहे. साथ ही लोकतंत्र सेनानी के रूप में वे 1975-1977 तक मीसाबंदी भी रहे. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों, उनके शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.

/ केशव केदारनाथ शर्मा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now