Top News
Next Story
NewsPoint

इंदौर में उत्साह के साथ आयोजित हुआ मध्य प्रदेश स्थापना दिवस का समारोह

Send Push

– देश भक्ति और प्रदेश के विकास पर आधारित हुये रंगारंग कार्यक्रम

– मंत्री सिलावट ने प्रगति, विकास और उन्नति में मध्य प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का आव्हान

इन्दौर, 3 नवंबर . राज्य शासन द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार इंदौर में रविवार को मध्य प्रदेश के 69वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भव्य समारोह आयोजित किया गया. उमंग और उत्साह के साथ आयोजित यह समारोह जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. समारोह की अध्यक्षता महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की. समारोह में संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह तथा विधायक गोलू शुक्ला भी विशेष रूप से मौजूद थे. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां हुई. मध्य प्रदेश के विकास पर आधारित गीतों की प्रस्तुतियां भी दी गयी.

समारोह को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री सिलावट ने नागरिकों को मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश तेज गति से विकास कर रहा है. प्रदेश में चहुमुंखी विकास के नए आयाम तय किये जा रहे हैं. उन्होंने नागरिकों का आव्हान करते हुए कहा कि सब मिलकर प्रगति, विकास एवं उन्नति के क्षेत्र में मध्य प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाए.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश विशेषताओं से भरा हुआ प्रदेश है. मध्य प्रदेश में संसाधनों की कोई कमी नहीं है. गीत, संगीत, कला, साहित्य, खेल एवं संस्कृति के क्षेत्र में प्रदेश की देश में विशेष पहचान है. अपना मध्य प्रदेश अनेक क्षेत्रों में देश में अव्वल है. मध्य प्रदेश ने गेहूं उत्पादन, सिंचाई, जल संरक्षण एवं संवर्धन, स्वच्छता आदि के क्षेत्र में भी देश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है.

समारोह में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश देश की हृदय स्थली है. यह प्रदेश देश की धड़कन है. गीत-संगीत कला और साहित्य के माध्यम से अपने प्रदेश ने देश को नयी ऊर्जा दी है.

अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया. अतिथियों का स्वागत तुलसी के पौधे भेंट कर किया गया. समारोह में रागिनी मख्खर के ग्रुप द्वारा गणेश वंदना पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया. इंदौरी आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा देश भक्ति पर आधारित गीतों की प्रस्तुतियां भी दी गई. सामाजिक न्याय विभाग के कलाकारों ने मध्यप्रदेश के विकास और गौरव गाथा पर आधारित गीत प्रस्तुत किये गए. राजेश गुप्ता ने भी देश भक्ति पर आधारित गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियां दीं.

तोमर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now