गोपेश्वर, 05 नवम्बर . बदरीनाथ हाइवे पर हेलंग से पीपलकोटी की ओर टीएचडीसी कंपनी के पास एक कैंपर सोमवार की देर रात अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा और कैंपर सवार तीन लोग भी फंस गए. घटना की सूचना मिलने पर ज्योतिर्मठ थाने से पहुंची पुलिस ने दो घायलों को किसी तरह बाहर निकाला. जबकि एक व्यक्ति लापता है, जिसकी खोजबीन की जा रही है.
दरअसल, गोपेश्वर थाना पुलिस अनुसार सोमवार की देर रात बदरीनाथ हाइवे पर हेलंग से आगे पीपलकोटी की तरफ टीएचडीसी कम्पनी के पास एक कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त होकर रोड से नीचे गहरी खाई में गिर गया. सूचना पर थाना ज्योतिर्मठ से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली तो पता चला कि वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे. बाद में रेस्क्यू कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपलकोटी और गोपेश्वर भेजवाया गया तथा एक लापता व्यक्ति की खोजबीन जारी है. घायलों में गुलाबकोटी निवासी 25 वर्षीय अनुराग पुत्र चण्डी लाल व पाखी निवासी 26 वर्षीय सावन पुत्र स्व. सुरेन्द्र लाल तथा लापता व्यक्ति में देवग्राम उर्गम निवासी मनमोहन पुत्र चन्द्र सिंह शामिल है.
/ जगदीश पोखरियाल
You may also like
सलमान को फिर धमकी, लॉरेंस का सहयोगी बता कर मांगी 5 करोड़ की रंगदारी
आईपीएल 2025: ऋषभ पंत की आरसीबी में एंट्री? फ्रेंचाइजी द्वारा संकेत दिया गया
IND vs SA T20: अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को पछाड़कर बनेंगे नंबर-1
IPL 2025- IPL इतिहास में इन खिलाड़ियों को किया हैं सबसे ज्यादा बार रिटेन, जानिए इनके बारे में
विपक्षी सांसदों ने जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल पर लगाए पक्षपात के आरोप, लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र