बालाघाट, 17 नवंबर . मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में रूपझर थाना क्षेत्र की सोनगुड्डा पुलिस चौकी के तहत कुंदुल जंगल में रविवार को दोपहर पुलिस सर्चिंग पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलीं, जिसमें हॉकफोर्स का एक जवान घायल हो गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए महाराष्ट्र राज्य के गोदिया रेफर किया गया है.
बालाघा के पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच पुलिस को जीआरबी डिवीजन के नक्सलियों के होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद हॉक फोर्स की टीम ने सर्च अभियान चलाया. फोर्स जब रूपझर थाना अंतर्गत सोनगुड्डा चौकी के कुंदुल जंगल में थी, तभी हॉक फोर्स और नक्सलियों में आमना-सामने हो गया. वहां मौजूद 12 से 15 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में इधर से भी फायरिंग की गई, लेकिन इस दौरान एक गोली हॉकफोर्स के आरक्षक शिवकुमार शर्मा को लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई से नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गए. इस मामले में थाना रूपझर में नक्सलियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. मौके से भागे हुए नक्सलियों की धरपकड़ के लिए भारी सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि आरक्षक का बेहतर उपचार किया जा रहा है और चिकित्सकों से भी चर्चा की जा रही है. जल्द ही आरक्षक की रिकवरी हो जाएगी. पुलिस की 10 पार्टियां नक्सलियों को तलाशने के लिए जंगल में सर्चिंग में जुट गई हैं.
तोमर
You may also like
भारत और नाइजीरिया के बीच तीन समझौता ज्ञापनों पर हुए हस्ताक्षर
(अपडेट) 17वीं सदी तक पूरे संसार के लोग ज्ञान ग्रहण करने आते थे भारत, आज फिर उस ओर लौट रहा देश : मोहन भागवत
मप्र के बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, एक जवान घायल
जल्द करा लें ई-केवाइसी, नहीं तो कट जाएगा गैस कनेक्शन
मप्र पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाया सख्त अभियान, 167 आरोपित किए गिरफ्तार