नई दिल्ली, 7 नवंबर . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शुक्रवार को नई दिल्ली में स्थित विज्ञान भवन में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के सतर्कता जागरूकता सप्ताह समारोह को संबोधित करेंगी.
कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि सीवीसी हर साल सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती वाले सप्ताह में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाता है. इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मनाया गया, जिसका विषय “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि”; “राष्ट्र की समृद्धि के लिए अखंडता की संस्कृति” था.
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के साथ-साथ आयोग निवारक सतर्कता पर 3 महीने का अभियान भी आयोजित करता है, जिसे केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संगठनों द्वारा 16 अगस्त से शुरू किया गया और यह 15 नवंबर तक जारी रहेगा. अभियान के पांच फोकस क्षेत्र क्षमता निर्माण, प्रणालीगत सुधार की पहचान और कार्यान्वयन, परिपत्रों, दिशानिर्देशों, मैनुअल का अद्यतन, 30 जून से पहले प्राप्त शिकायतों का निपटान और गतिशील डिजिटल उपस्थिति हैं.
समारोह के दौरान केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा तैयार की गई तीन पुस्तिकाओं का विमोचन किया जाएगा. इन पुस्तिकाओं के साथ ही, सतर्कता जागरूकता सप्ताह, 2024 पर डाक विभाग द्वारा जारी एक विशेष कवर भी जारी किया जाएगा. ये पुस्तिकाएं निवारक सतर्कता पर पुस्तिका, पारदर्शिता और साइबर धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए डिजिटल और तकनीकी पहलों का लाभ उठाने पर विगी वाणी विशेष अंक, और सार्वजनिक खरीद पर पुस्तिका: चुनौतियां और आगे का रास्ता है. तीनों पुस्तिकाओं और विशेष कवर की पहली प्रतियां केंद्रीय सतर्कता आयुक्त द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को भेंट की जाएंगी.
इस समारोह में पूर्व केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त और सतर्कता आयुक्त, केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, प्रबंध निदेशक, मुख्य सतर्कता अधिकारी और विभिन्न संगठनों के सतर्कता पदाधिकारी भाग लेंगे.
—————
/ सुशील कुमार
You may also like
Travel Tips: किसी भी तरह के शादी प्रोग्राम के लिए आप भी चुन सकते हैं जयपुर में त्रिशला फार्महाउस
"शाहरुख खान को छत्तीसगढ़ के चोर ने दी धमकी? मुंबई पुलिस की जांच में क्या खुलासा हुआ'' क्लिक करे जाने
सेना के डॉग्स को आखिर कितनी सैलरी मिलती है? शहीद होने पर उन्हें क्या मिलता है
IPL 2025: पांच रिलीज किए गए खिलाड़ी जो आगामी ऑक्शन में अनसोल्ड जा सकते हैं
Rosmerta Digital Services IPO GMP इश्यू खुलने के 11 दिन पहले ही कर रहा है 21 प्रतिशत फायदे का इशारा