नई दिल्ली, 05 नवंबर . घरेलू सर्राफा बाजार में आज सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत हुई है. सोना और चांदी दोनों चमकीली धातुओं की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. कीमत में बदलाव नहीं होने के कारण देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज भी 80,540 रुपये से लेकर 80,390 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है. इसी तरह 22 कैरेट सोना भी 73,840 रुपये से लेकर 73,690 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच ही बना हुआ है. सोने की तरह ही चांदी के भाव में भी कोई बदलाव नहीं होने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में इसकी कीमत 96,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर स्थिर बनी हुई है.
देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज 80,540 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 73,840 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना 80,390 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 73,690 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है. इसी तरह अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 80,440 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 73,740 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है. इन प्रमुख शहरों के अलावा चेन्नई में 24 कैरेट सोना आज 80,390 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 73,690 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है. इसी तरह कोलकाता में भी 24 कैरेट सोना 80,390 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 73,690 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 80,540 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 73,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है. वहीं पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 80,440 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 73,740 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है. इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 80,540 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 73,840 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है.
देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी आज सपाट स्तर पर ही कारोबार हो रहा है. इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज भी 80,390 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 73,690 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है.
/ योगिता पाठक
You may also like
जोश इंगलिस पाकिस्तान के खिलाफ सफेद गेंद के मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे
बुध गोचर 2024: 29 दिनों तक इस राशि पर बुध देव की विशेष कृपा रहेगी
Rajasthan में इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठण्ड, यहां 11.8 डिग्री पहुंचा तापमान, जानें IMD का अपडेट
कौन है Thomas Draca? इटली का वो खिलाड़ी जिसने सिर्फ 4 T20I खेलकर IPL मेगा ऑक्शन में भेजा है नाम
ये मामला बेहद दर्दनाक, पहले किया बेहोश, फिर तोड़ी रीढ़ की हड्डियां, बाघ की बेरहमी से हत्या