शिमला, 09 नवंबर . मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि कांग्रेस की विचारधारा ने विकसित भारत सोच की आधारशिला रखी है. यह पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की सोच है, जिन्होंने देशहित में नीतियाँ बनाईं जिनके कारण आज भारत विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. सुक्खू ने शनिवार को मुंबई में आयोजित एक बैठक में यह बात कही.
उन्होंने कहा कि “जब मैं महाराष्ट्र कांग्रेस कार्यालय पहुंचा तो कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मुझे समोसा ऑफर किया. फिर मैंने पूछा कि यहां जो राजनीति हो रही है, वह समोसे पर है या विकास पर, महिलाओं के सम्मान पर ? सच हमेशा झूठ का सामना करता है, लेकिन अंत में जीत सच की ही होती है. महाराष्ट्र की तरह ही हिमाचल प्रदेश में भी राज्यसभा चुनाव के दौरान ऑपरेशन लोटस चलाया गया.
सुक्खू ने कहा कि जब से भाजपा का ऑपरेशन लोट्स हिमाचल प्रदेश में फेल हुआ है, तब से प्रदेश को बदनाम करने की कोशिशें की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ऑपरेशन लोट्स का युद्ध की तरह सामना किया. प्रदेश की जनता ने कांग्रेस सरकार की नीतियों पर मुहर लगाई और फिर से कांग्रेस के विधायकों की संख्या फिर से चालीस हो गई है. इसीलिए हिमाचल प्रदेश के विरुद्ध दुष्प्रचार किया जा रहा है और प्रधानमंत्री भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता को तय करना है, धनबल से कांग्रेस सरकारों को गिराने के षडयंत्र से क्या लोकतंत्र मज़बूत हो रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार वर्ष 2027 तक हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर और वर्ष 2032 तक देश के सबसे समृद्ध राज्य बनाने के प्रयास कर रही है. इसके लिए नीतिगत बदलाव किया जा रहा ताकि विकास की रोशनी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने दो साल से कम अवधि में पाँच गारंटियों को पूरा कर दिया है. पहली ही कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन स्कीम लागू की, पहली कक्षा से सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई शुरू हो चुकी है. 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह पेंशन प्रदान की जा रही है.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
खतरों को दरकिनार कर भारत की ये महिला पायलट प्लेन लेकर पहुंच गई थीं चीन
कैसे बिना चोट के भी शरीर पर पड़ जाते हैं नीले निशान, जानें किस बीमारी का देते हैं संकेत
अमित शाह आज दिल्ली में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे
केंद्रीयमंत्री सिंधिया आज त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक करेंगे
एक नहीं है एजुकेशन लोन और पीएम विद्यालक्ष्मी योजना, जानिए दोनों में क्या है अंतर