Top News
Next Story
NewsPoint

अमेरिकाः अब तक की मतगणना में ट्रंप का सितारा बुलंद

Send Push

वाशिंगटन, 06 नवंबर . संयुक्त राज्य अमेरिका में इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में अब तक हुई मतों की गिनती में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सितारा बुलंद दिख रहा है. ट्रंप ने 246 इलेक्टोरल वोट जीत लिए हैं और छह स्विंग स्टेट्स पर वो आगे चल रहे हैं.

रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस पर बढ़त बनाए हुए हैं. ट्रंप नॉर्थ कैरोलिना में भी जीत गए हैं. जार्जिया में निर्णायक बढ़त बनाए हुए हैं. अमेरिका में स्विंग स्टेट्स को राष्ट्रपति उम्मीदवार का भाग्य तय करने वाला माना जाता है. इस चुनाव में पेंसिलवेनिया सबसे महत्वपूर्ण राज्य बनकर उभरा है. यहां 19 निर्वाचक मंडल वोट हैं. यहां अब तक डोनाल्ड ट्रंप 51.3 फीसदी वोटों के साथ आगे हैं. हैरिस 47.8 फीसदी वोट हासिल कर चुकी हैं.

नॉर्थ कैरोलाइना में मुकाबला कांटे का रहा. यहां की 16 इलेक्टोरल कॉलेज सीटों के लिए मुकाबले में ट्रंप को 50.9 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं, कमला हैरिस को 48.4 प्रतिशत वोट मिले हैं. जॉर्जिया की 16 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के लिए जारी जंग में ट्रंप 51.1 फीसद वोट हासिल कर चुके हैं, जबकि हैरिस को 48.2 फीसद वोट मिले हैं.

मिशिगन के 15 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के लिए मुकाबले में ट्रंप 51.7 फीसदी वोट हासिल कर चुके हैं. वह हैरिस के 46.5 फीसद वोट के आंकड़े से आगे हैं. एरिजोना में 11 निर्वाचक मंडल वोट हैं. इनके लिए सबसे करीबी मुकाबला जारी है. ट्रंप 49.7 फीसद वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. कमला हैरिस 49.5 फीसदी वोट हासिल कर चुकी हैं.

विस्कॉन्सिन में 10 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं. इनके लिए मुकाबले में डोनाल्ड ट्रंप को अब तक 50.7 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि हैरिस 47.9 प्रतिशत वोट पा चुकी हैं. नेवाडा में छह निर्वाचक मंडल वोट हैं. यहां मतगणना अभी शुरू नहीं हुई है.

/ मुकुंद

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now