अररिया, 05 नवम्बर .
डीएम अनिल कुमार ने अधिकारियों के साथ मंगलवार को जोकीहाट प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर मनाए जाने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियों का जायजा लिया.
नहर,विभिन्न पोखरों और तालाबों पर छठ घाट निर्माण की हो रही तैयारी का डीएम ने निरीक्षण किया. जिलाधिकारी द्वारा महापर्व छठ की पूर्व तैयारी को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को चिन्हित गहरे घाट को बैरीकेटिंग कराने, छठव्रतियों के लिए घाट पर चेंजिंग रूम निर्माण कराने,वॉच टावर से निगरानी रखने,घाट तक आने जाने के लिए श्रद्धालुओं और छठव्रतियों के सुविधा को लेकर निर्देश दिया गया.
इसके अतिरिक्त घाटों की साफ सफाई, वॉच टॉवर, घाटों पर रोशनी का प्रबंध करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया. मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, एसडीपीओ रामपुकार सिंह,थानाध्यक्ष समेत बीडीओ सीओ और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे.
/ राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
भारत में स्वास्थ्य सेवा, आईटी, सेवा उद्योग डेटा को निशाना बना रहे साइबर अपराधी
'2018 सीरीज के बाद से मैंने वैसा विराट नहीं देखा', कोहली के खराब फॉर्म पर मार्नस लाबुशेन
06 नवम्बर 2024 का राशिफल, क्या लिखा है आपके नसीब में
5 ELSS MF ने 3 साल में एकमुश्त निवेश को 1.65 गुना से ज्यादा किया, मोतीलाल ओसवाल ELSS टैक्स सेवर फंड टॉप पर
इस भूतिया गांव में रात में जाना है मना, वीडियो में जानें इससे जुड़े कुछ भूतिया बातें