Top News
Next Story
NewsPoint

इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा का कायाकल्प कर बनाया जाएगा आदर्श : उप मुख्यमंत्री शुक्ल

Send Push

– हीरक जयंती समारोह के कार्यक्रमों में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री, विभिन्न कार्यों का किया भूमि-पूजन एवं लोकार्पण

भोपाल, 8 नवंबर . उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि इंजीनियरिंग कालेज रीवा का कायाकल्प कर इसे आदर्श कॉलेज बनाया जाएगा. रीवा के विकास के लिए सभी संसाधनों की व्यवस्था की जायेगी. विकास कार्यों के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में रीवा को अव्वल बनाया जाएगा.

उप मुख्यमंत्री शुक्ल शुक्रवार को शासकीय इंजीनियरिंग कालेज रीवा के हीरक जयंती समारोह में शामिल हुए. उन्होंने एक करोड़ 67 लाख रुपये की लागत के 180 सीटर सेमिनार हाल का लोकार्पण किया. उन्होंने 6 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाले कन्या छात्रावास तथा टेक्नॉलॉजी कम O2 पार्क का भूमि-पूजन भी किया.

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि हमारा देश आने वाले समय में सुपर पॉवर इकोनॉमिक पॉवर के तौर पर स्थापित होगा. आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्ज्वल है. छात्र नई-नई तकनीकों से परिचित हो रहे हैं. हम सबका कर्त्तव्य है कि अपनी भूमिका को तय करते हुए इसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करें. उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज के हीरक जयंती समारोह के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दी.

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में देश के मिसाइल मैन एवं पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम के साथ अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करने वाले वैज्ञानिक डॉ. ए.एस. पिल्लई को आमंत्रित करने से इसका गौरव और भी बढ़ गया है. उनके यहाँ उपस्थित रहने से छात्रों को सीख मिलेगी. शुक्ल ने कहा कि रीवा इंजीनियरिंग कालेज एवं अल्ट्राटेक कंपनी के बीच एडवांस टेक्निकल शिक्षा के संबंध में किया गया एमओयू छात्रों के लिए लाभदायी होगा.

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने टेकफेस्ट-2024 प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभिन्न स्टॉलों में प्रदर्शित उत्पादों एवं तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने सेंटर आफ एक्सीलेंस में विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित मॉडल को देखा और उनके विषय में जानकारी ली. उप मुख्यमंत्री ने कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया.

अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ. ए.एस. पिल्लई ने कहा कि तेजी से बदलते हुए दौर में विद्यार्थी स्मार्ट तकनीक का उपयोग करें. प्रतिभा का उपयोग देश के विकास में हो और सभी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सहभागी बनें. विधायक मनगवां इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति, कुलगुरू अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय राजकुमार आचार्य, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, मुख्य वन संरक्षक राजेश राय सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक, देश-विदेश से आए पूर्व छात्र व महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे.

तोमर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now